Header Ads

ad728
  • Breaking News

    2516 मतों से किरण सोनकर को पराजित कर बसपा से लालती देवी बनी नगरपंचायत गोला की दूसरी बार चेयरमैन



     गोला गोरखपुर । बांसगांव संदेश। 
    नगर निकायचुनाव में नगरपंचायत गोला के अध्यक्ष पद की कुर्सी  बसपा प्रत्याशी लालतीं देवी ने 2516 मतों से अपने प्रतिद्वंदी भा ज पा के  किरण सोनकर  को पराजित कर   अपने कब्जे में ले लिया है ।लालती देवी दूसरी बार नगर पंचायत गोला की चेयरमैन बनी है ।आर ओ रोहित कुमार मौर्य ने अपने हाथों लालतीं देवी को चेयरमैन का प्रमाण पत्र सुपुर्द किया।
    बताते चले कि वी एस ए वी इंटर कॉलेज परिसर में गोला तहसील  के तीनों नगर पंचायत का मतगड़ना अपनी समय से आधे घण्टे बिलम्ब से आरम्भ हुआ ।19 वार्डो के लिए कुल 8 टेबल लगे थे ।सभी पर मतगड़ना कर्मी उपस्थित होकर मतगड़ना का कार्य सम्पन्न किया ।एस पी क्राइम इंदु प्रभा सिंह    ए डी एम प्रशासन पी डी गुप्ता और एस पी ग्रामीण दक्षिणी अरुण कुमार सिंह  सी ओ गोला अजयकुमार सिंह  सहित पुलिस के  अन्य आला अफसरान भारी संख्या में पहुच कर मतगड़ना कार्य सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। बड़हलगंज व उरुवा मतगड़ना स्थल पर  शोर शराबा होता रहा।इन सभी के बावजूद बड़हलगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भा ज पा की प्रीति उमर व उरुवा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर  रामफेर निर्दल प्रत्याशी विजयी घोषित हुआ।
    नगर पंचायत गोला सभासद पद पर वार्ड नम्बर एक से निर्दल प्रत्याशी शशीलतादेवी वार्ड दो से निर्दल प्रत्याशी शकुंतला देवी वार्ड तीन से बी जे पी के रमाशंकर प्रसाद 
    वार्ड चार से बी जे पी के संदीप सोनकर वार्ड पांच  ब स पा  के तिलकधारी प्रसाद  वार्ड छह से निर्दल सुनीता भारती  वार्ड सात में बी एस पी  महबूब अली वार्ड आठ से निर्दल प्रत्याशी श्रीकांत  वार्ड क्रमांक 9 से भा ज पा के विनय सैनी वार्ड दस से  बी एस पी के मंजू देवी वार्ड 11 से भा ज पा के सचिदानंद राय वार्ड 12 से बी एस पी के निर्मला  वार्ड 13 से बी एस पी के दिनेश सिंह  वार्ड नम्बर 14 से स पा के भीम यादव वार्ड15 से निर्दल प्रमिला  देवी  वार्ड नम्बर 16 से निर्दल प्रत्याशी रामकृपाल यादव उर्फ  साधु यादव  वार्ड नम्बर  से17 बी जे पी के विद्यावती देवी  वार्ड नम्बर 18 से बी एस पी के सोनू वर्मा  वार्ड नम्बर 19 से बी जे पी के अनिता देवी ने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर बिजय श्री प्राप्त किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728