Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जालसाज ने 29 बार में यूपीआई के जरिए 8लाख 32 हजार रुपये किया ट्रांसफर


    बुजुर्ग जगदेव प्रसाद का फोटो 
    गोला‌बाजार गोरखपुर।
    बांसगांव संदेश।    गोला क्षेत्र के एक बुजुर्ग के खाते से जालसाजों ने यूपीआई के माध्यम से 8 लाख 32 हजार रूपए ट्रांसफर करा लिए बुजुर्ग एटीएम मशीन से जब रुपए निकालने पहुंचा तब उसको इसकी जानकारी हुई।फिर  उनके होशउड़ गए उसने बैंक से पूरी जानकारी लेने के बाद थाने में तहरीर दी है। प्राप्त बिबरण के अनुसार गोलाथाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी जगदेव प्रसाद का भारतीय स्टेट बैंक में  खाता है।इनके खाते में 14 लाख 17 हजार 379 रुपए था‌।बुधवार को वे एटीएम मशीन पर रुपए निकालने पहुंचे तो उसमें से उन्होंने कुछ रुपए निकाले उसके बाद बैलेंस चेक किया तो पता चला की उसमें से 8 लाख 32 हजार रुपए निकल चुके हैं‌। उन्होंने तत्काल एसबीआई शाखा पहुंचकर डिटेल निकाला तो जानकारी हुई कि 29 बार में यूपीआई सिस्टम से रुपया ट्रांसफर किया गया है।खाते की डिटेल से पता चला है कि 25 अप्रैल से लेकर 21 मई तक उसने रुपया निकाला है। बताया जा रहा है कि छोटू साहनी व सचिन नाम से रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। बुजुर्ग ने बताया की 3 जून को हमारे नाती की शादी है उसी के लिए पैसा इकट्ठा किया था।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728