Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एनडीआरफ ने एसएसबी के जवानों को सिखाया आपदा प्रबंधन का गुण

    एनडीआरफ ने एसएसबी के जवानों को सिखाया आपदा प्रबंधन का गुण


     *गोरखपुर:* सशस्त्र सीमा बल के द्वारा नेपाल-भारत एवं भारत-भूटान के अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का कार्यभार संभालती है, उपयुक्त दोनों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी करना भौगोलिक स्थिति के अनुसार काफी कठिन एवं जटिल है , ड्यूटी के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जैसे बाढ़, सर्प दंश, गम्भीर चोट, आपातकालीन-प्रचलन,  जीवन रक्षक  पद्धति  इत्यादि का प्रबंधन कैसे करें इसके बारे में एनडीआरएफ के टीम द्वारा 
    आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज दिनांक 15 मई 2023 दिन सोमवार को आपदा के विषय पर सशस्त्र सीमा बल के कैंपस में एएसआई पीसी और बीआरटीसी के जवानों को प्रशिक्षण दिया गया। *एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा* के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में *उप कमांडेंट संतोष कुमार* के कुशल दिशा निर्देशन पर एनडीआरएफ की टीम से *उप निरीक्षक राम दयाल सिंह* के द्वारा संरचना एवं कार्यशैली व आपदा प्रबंधन के विषय में व्याख्यान दिया गया और उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा के समय में स्थानीय समुदाय ही पहला रिस्पांडर होता है। बाढ़ के दौरान समुदाय के लोगों को राहत व बचाव कार्यों के प्रति जागरूक एवं सक्षम बनाने के लिए क्षमता वर्धन योजना के तहत एनडीआरएफ लगातार जागरूकता अभियान  कर रहा है  बाढ़ के दौरान जीवन सुरक्षा हेतु स्थानीय संसाधनों से निर्मित रक्षक जैकेट व राफ्ट, दूषित जल को घर पर फिल्टर करने का तरीका, मच्छर से बचाव के तरीके सांप काटने पर किए जाने वाले उपचार तथा  आग जैसी आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया और साथ ही आपदाओं में प्रयोग किए जाने वाले रेस्क्यू तकनीकी फंसे हुए लोगों को निकालने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बारे में भी बताया और सीपीआर का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल से उप कमांडेंट जयप्रकाश आर्या , निरीक्षक जीडी राकेश कुमार सिंह, निरीक्षक जीडी विनोद कुमार, उप निरीक्षक परितोष दास ,एएसआई जीडी किशन सिंह एवं जवान कुल संख्या 415 जवान  मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728