Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ईएमटी एचबीई व पायलट को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

    *ईएमटी एचबीई व पायलट को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित 

    *108/102 एंबुलेंस में कार्य कर रहे ईएमटी पायलट व एचबीई को संस्था के तरफ से मिला सर्टिफिकेट*

    *सीएमओ गोरखपुर डा आशुतोष कुमार दुबे ने ईएमटी एचबीई व पायलट के उनके कार्यों की सराहना*

    *मौके पर संस्था के क्वालिटी हेड विपिन शुक्ला रीजनल मैनेजर संदीप कुमार प्रोग्राम मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव मौके पर रहे मौजूद*


    *गोरखपुर* जिले में गरीबों व अमीरों के लिए वरदान साबित हो रही मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट 108/102 एंबुलेंस सेवा में कार्य कर रहे उसमें कार्यरत ईएमटी पायलट व एचबीई को उनको जनवरी से मार्च तक किये गये उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीएमओ गोरखपुर डा आशुतोष कुमार दुबे के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ 

    इस मौके पर सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने एम्बुलेंस में कार्यरत ईएमटी एचबीई व पायलट को उनके द्वारा किये गये कार्यों की  सराहना किया और उन्होंने  बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक प्रोजेक्ट एम्बुलेंस सेवा भी है जो आज के मायनों में वरदान साबित हो रही है जिस तरह से इसमें प्रशिक्षित ईएमटी पायलट मरीजों को सेवा दे रहे हैं वह भी एक मायने में  मिशाल है जिस तरह से एम्बुलेंस में प्रशिक्षित उसमें कार्यरत ईएमटी द्वारा मरीजों को इलाज अपने ईआरसी की मदद ले करके मरीजों को सही तरह से उपचार करके नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराते हैं इन सभी के कार्यों के लिए जिन सभी ईएमटी पायलट व एचबीई ने जनवरी से मार्च तक जिन लोगो ने अच्छा प्रदर्शन किया है आज उन लोगो को सम्मानित किया जा रहा है आगे भी जो भी कर्मचारी अपने कार्यों के सही तरीके से निर्वहन करेगा उसको भी सम्मानित होने का अवर मिलेगा यह सम्मान ईएमटी व एचबीई को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए पायलट को गाड़ियों के उचित रखरखाव के लिए दिया गया इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के क्वालिटी हेड विपिन शुक्ला रीजनल मैनेजर संदीप कुमार प्रोग्राम मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव जिला प्रभारी शैलेश त्रिपाठी सोनू शर्मा सौरभ राय अभिषेक सिंह ईएमटी एचबीई व पायलट प्रेम शीला रीना रिक्की शीतल महेश यादव वीर बहादुर दिनेश यादव उमेश तवज अहमद खान व अन्य लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728