Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नव निर्वाचित चेयरमैन व सभसदो को एस डी एम गोला द्वारा दिलाया गया पद एवं गोपनीयता की शपथ


    नगर पंचायत गोला के  नव निर्वाचित  चेयरमैन व सभासद पद का राम लीला मैदान पर  शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन 
    गोला
    गोरखपुर । बांसगांव संदेश। नगर पंचायत गोला के रामलीला मैदान पर शुक्रवार को नव निर्वाचित  चेयरमैन व सभासद गणोंके शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अधिशासी अधिकारी  गोला राघवेन्द्र प्रताप सिंह  रहे।। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी गोला रोहित कुमार मौर्य ने व निर्वाचित चेयरमैन लालती देवी व  सभासद गण शशिकला देवी, शकुंतला देवी ,रमाशंकर , संदीप सोनकर, तिलकधारी, सुनीता भारती, महबूब अली,  श्रीकांत निषाद,  बिनय सैनी, मंजू देवी, सच्चिदानंद राय, निर्मला गुप्ता, दिनेश सिंह  आसेन्द्र , भीम यादव, प्रमिला देवी, रामकृपाल यादव, विद्यावती देवी, श्रवणकुमार वर्मा,अनिता कसौधन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।  शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मौर्य ने कहा कि नगर पंचायत का बिस्तारी करण हुआ है। विस्तारित क्षेत्र में स्वच्छता एवं विकास का किरण पूरी तरह जाना चाहिए। गत बर्ष नगर पंचायत गोला प्रदेश स्तर पर स्वच्छता के मामले में अग्रणी स्थान प्राप्त किया था। आगे उन्होंने कहा कि  नव निर्वाचित  चेयरमैन व सभासदगणों के पदासीन होने से नगर पंचायत गोला में विकास कार्यों को एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने नव निर्वाचित चेयरमैन व सभासदगणों को बधाई दी ।
    विशिष्ट अतिथि  चेयरमैन  प्रतिनिधि मुराली प्रसाद ने कहा कि नगर पंचायत गोला की महान जनता ने लालतीं देवी को  लगातार दूसरी बार  उनके ऊपर विश्वास करके भारी मतों से पुनः चेयरमैन बनाया है।हमने बिकास किया है और आगे भी सभी  सभासदगणों  के सहयोग से एक साथ मिल जुल कर बिकास के आयाम को ऊंचाई पर पहुचाने का कार्य करूंगा।
    विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार ने कहा कि  नगर पंचायत गोला के सम्मानित जनता के हम सभी  लोग आभारी है। जनता ने पिछले तीन बार के मेरे  कार्यकाल में  कराए गए बिकास कार्य को याद कर चेयर मैन पद पर लालतीं देवी को पूरे प्रदेश मे सबसे अधिक मत प्रदान कर एक नजिर स्थापित कर दिया है।हम आप सभी नगर बासियों को विश्वास दिलाता हूँ कि पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर बिकास कार्य कराने का कार्य करूंगा। नवनिर्वाचित चेयरमैन व समस्त पदारूढ़ सभासद गण अपने पद का  बखूबी निर्वहन करते हुए नगर पंचायत में  विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस समारोह कार्यक्रम में भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार  योगेंद्र कुमार सिंह  तबरेज असलम शत्रुघ्न कसौधन इम्तियाज अहमदआदि ने सम्बोधित किया
      कार्यक्रम का संचालन  अजय कुमार शुक्ला- ने किया।
    कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि को  अधिशासी अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा माल्यर्पण व नव निर्वाचित चेयरमैन लालतीं देवी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । नगर पंचायत गोला में कार्यरत कर्मचारियों ने सभी सभासद गणों को माल्यर्पण व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस शपथ ग्रहण समारोह में पूरा रामलीला मैदान
    जनता से खचा खच भरा हुआ था ।शांति ब्यवस्था में  गोला पुलिस प्रशासन पूरी तरह लगी रही। अग्नि शमन दल की टीम भी मौजूद रहा।
    इस शपथ ग्रहण समारोह केअवसर पर अमरनाथ वर्मा विनय शुक्ल रामदरस  राजेश जायसवाल  सोमनाथ गुप्ता विश्वनाथ पांडेय शशि कन्नौजिया रामबदन जय कन्नौजिया  राम जतन मौर्य   रविन्द्र मौर्य  बृजेश तिवारी  दयाशंकर यादव  श्रीकिशुन।मधेशिया  नीरू यादव,  नगर पंचायत गोला के समस्त कर्मचारी गण सहित भारी संख्या में नगर पंचायत गोला की सम्मानित जनता उपस्थित रही।।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728