Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मानक के विपरीत पड़ा आप्टिकल फाइबर केबिल से परेशान हैं उपभोक्ता



    गोला
    गोरखपुर। बांसगांव संदेश। गोला क्षेत्र के टेलीफोन व नेट उपभोक्ता इन दिनों विभागीय कारनामों का खामियाजा भुगत रहे हैं।बीते दिनों मानक के विपरीत बिछाए गए आप्टिकल फाइबर केबिल (ओएफसी) के जगह-जगह कट जाने के कारण लोगों को दुर्दशा झेलनी पड़ रही है। उपभोक्ताओं ने पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।क्षेत्र के उपभोक्ताओं को तेज इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिए आप्टिकल फाइबर केबिल बिछाया गया। लोगों का कहना है कि इसके बिछाने में भारी अनियमितता बरती गई। इस केबिल को बिछाने का मानक डेढ़ मीटर नीचे है लेकिन विभाग के ठेकेदारों ने इस एक फुट से तीन फुट नीचे बिछाया और विभागीय अधिकारियों से देनेलेन कर एनओसी ले लिया। अब सरकार की महत्वाकांक्षी शुद्ध पेयजल योजना के तहत गांव में वाटर पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। जब गांव के मजदूर या मशीन पाइप डालने के लिए खुदाई करती है तो आप्टिकल फाइबर उपर ही पड़ा होने के कारण कट जा रहा है। बीते एक पखवारे में गोला क्षेत्र के झुमिला मदरिया नुआंव सुर्तीहवा चौराहा और तुर्कवलिया आदि गांवों में केबिल कट चुका है। जिसके मरम्मत का कार्य चालू है। विभागीय लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। इसी केबिल के सहारे महत्वपूर्ण संस्थान एलपीएम पब्लिक स्कूल बारानगर पेट्रोल पंप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पोस्ट ऑफिस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूको बैंक आदि संचालित होते हैं। नेटवर्क न होने पर आम जनता को भी परेशान होना पड़ रहा है।  उदयभान मिश्र आदि का कहना है कि केबिल बिछाने में भारी गड़बड़ी किया गया है। जिसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हमारी मांग है कि केबिल बिछाने के मामले की जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाय। इस संबंध में टेलिफोन विभाग के जेई अमित कुमार पटेल का कहना है कि यह टेलिकॉम विभाग का काम है मेरे विभाग का मामला नहीं है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728