Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला उपनगर का चन्द चौराहा जाम का बना शिकार स्थानीय प्रशासन नही लेता है सज्ञान



    सड़क के दोनों किनारों पर वाहन और ठेलों का बना रहता है जमावड़ा
    गोलाबाजार गोरखपुर। बांसगांव संदेश। 
    जनपद के दक्षिणांचल में स्थित गोला उपनगर का चन्द चौराहा प्रतिदिन वाहनों व ठेलों के जाम से कराहता नजर आता है। स्थानीय प्रशासन से लोगो ने कई बार जाम से छुटकारा दिलाने के लिए शिकायत किया लेकिन स्थानीय प्रशासन जनता की शिकायत  को प्राथमिकता के आधार पर सज्ञान लेने से कतराता नजर आ रहा है। जिससे जाम की स्थिति ज्यो  का त्यों बना हुआ है।चन्द चौराहे से गुजरने वालो को भारी कठिनाई  का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से चौराहे पर लगने वाले जाम के प्रति लोगो में भारी असन्तोष ब्याप्त है।
    बताते चले कि गोला उपनगर सुप्रसिद्ध कस्बा के साथ साथ जिले की सबसे बड़ी दूसरे नम्बर की नगर पंचायत है।गोला कस्बा में बाजार हाट करने के लिए लोग  चन्द चौराहे से होकर प्रवेश करते है वही इसी चौराहे से ही उरुवा , कौड़ीराम बड़हलगंज के लिए आवागमन होता है ।यह चौराहा सबसे ब्यस्त चौराहा माना जाता है ।चौराहे पर पुलिस पिकेट भी है।सब कुछ के वावजूद सड़क के दोनों पटरियों पर टेम्पो जीप कार के साथ साथ ठेला आदि खड़ा कर लोग चौराहे को जाम कर दे रहे है। जिससे आम आदमी कोआवगमन करने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जाम की शिकायत स्थानीय प्रशासन को लोगो द्वारा बार बार किया जाता है लेकिन स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बनापड़ा है। स्थानीय प्रशासन की इस उदासीनता पर लोगो में भारी असन्तोष ब्याप्त है।  क्षेत्र के लोगो ने शासन व प्रशासन से मांग किया है कि गोला चन्द चौराहे को जाम से मुक्त कराया जाय।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728