Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पुरातन विद्यार्थी परिषद एलुमनाई एसोसिएशन का अर्धवार्षिक सम्मेलन

    पुरातन विद्यार्थी परिषद एलुमनाई एसोसिएशन का अर्धवार्षिक सम्मेलन



    गोरखपुर।पूर्वान्चल के सबसे पुराने महाविद्यालय सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज,गोरखपुर में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी एलुमनाई एसोसिएशन का अर्धवार्षिक अधिवेशन मई माह के आखिरी रविवार 28 मई,को मनाया जायेगा।इससे कार्यक्रम से सम्बंधित सभी तैयारियां प्रगति पर है।एलुमनाई एसोसिएशन इस काॅलेज की अनेक गरिमामयी परम्पराओं में से एक है, यही परम्परायें काॅलेज के 124 वर्ष पुराने इतिहास का हिस्सा हैं। इस संस्था की स्थापना इस उद्देश्य से की गयी है कि पूर्व विद्यार्थियों का सम्बंध अपने आल्म माटर से बना रहे। विद्यार्थी लगातार अपने वर्तमान गुरू,भाइयों एवं बहनों के सम्पर्क में बने रहें तथा अपने अनुभवो से वर्तमान विद्यार्थियों एवं संस्था का मार्ग-दर्शन एवं सहयोग कर सकें।अर्धवार्षिक एलुमनाई डे के दिन पूरे महाविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का वातावरण बना रहता है।जिसमें पुरातन विद्यार्थी अपने संस्मरणों को याद कर आयोजनों में भाग लेते हैं।इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति उस दिन शाम को एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कालेज असेम्बली हाॅल में किया गया है जिसमें सभी आजीवन सदस्य भाग लेकर अपनी यादों को ताजा करेंगे।इस समारोह में मुख्यतःविशिष्ट पुरातन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाता है।इस वर्ष डाॅ0 मंगलेश श्रीवास्तव, मेयर,गोरखपुर को मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मानित किया जा रहा है।डाॅ0 मंगलेश इस महाविद्यालय में बी0एस-सी0 बायो के छात्र रहे हैं।इस समाचार के माध्यम से एलुमनाई एसोसिएशन के सभी आजीवन सदस्यों को आमंत्रित किया जाता है कि वे भी एलुमनाई एसोसिएशन के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।उक्त सूचना सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डाॅ0 दीपक सिंह ने दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728