Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नव निर्मित कक्ष का लोकार्पण व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न




    बहराइच। बाँसगांव संदेश,(बीएन सिंह)। रिसिया में स्थित, रिसिया क्षेत्र के सबसे प्राचीन व प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज, श्री सरस्वती इंटर कॉलेज में आज दिनांक10 मई 2023 को केनरा बैंक द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत निर्मित कराए गये कक्ष का लोकार्पण केनरा बैंक के महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय, लखनऊ श्री आलोक कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र जो इस वर्ष हाई स्कूल/इंटर परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले 6-6 छात्र/छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केनरा बैंक के महाप्रबंधक व इस विद्यालय के पूर्व छात्र आलोक कुमार अग्रवाल रहे जबकि विशिष्ट अतिथि सहायक महाप्रबंधक विकास भारती व जगदीश प्रसाद मित्तल रहे।
              कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कालेज के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल, कालेज के प्रबंधक पदमकान्त बंसल व प्रधानाचार्य घनश्याम बाजपेयी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलन एवम पूजन से हुई। इसके पश्चात कालेज के खूबसूरत प्रांगण में संस्थापक छाजू राम दोचानिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण मुख्य अतिथि ने फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर के किया। विद्यालय में उपस्थितभारी संख्या में छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह और अनुशासित रूप से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दीपांशी गुप्ता ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत किया। विद्यालय की 5 छात्राओं ने बड़े ही सुंदर स्वर में स्वागत गीत प्रस्तुत किये। 11 बजे पूर्वाह्न में प्रारंभ हुवा कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे तक शानदार तरीके से चलता रहा। कक्षा6 के छात्र देवकीनंदन पटेल के काव्य पाठ, शारिबा परवीन के गीत, कक्षा6 की छात्रा अनामिका के नृत्य की अतिथियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रसंशा की गई। श्री कुंज बिहारी गोयल ने बच्चों को इक्कीस सौ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। 
              मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में अपने विद्यालयी दिनों के संस्मरण सुनाए। उन्होंने बताया कि जब वो इसी विद्यालय में पढ़ते थे तब परिस्थियां कैसी थी और शिक्षक गण कैसे पढ़ाया करते थे। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित उनके गुरु व इस विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य लाल बाबू श्रीवास्तव का चरन स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने विद्यालय के अच्छे परीक्षाफल पर खुशी का इज़हार करते हुवे छात्रों को पूरी मेहनत, लगन और निष्ठा से अध्ययन कर अपने सपनो को पूरा करते हुवे अपने माता पिता गुरुजन और क्षेत्र का नाम पूरी दुनियां में गौरवांवित करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि के हाथों मेधावी छात्र/ छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया गया।
               इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पदम् कांत बंसल, अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रहरि, पूर्व प्रधानाचार्य लाल बाबू श्रीवास्तव, केशरी नंदन श्रीवास्तव, शीतल प्रसाद अग्रवाल, राम रतन दोचानिया, संजय गोयल, कुंज बिहारी गोयल, आनंद गर्ग, जिलेदार सिंह, राकेश कुमार अग्रवाल, निरंजन लाल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, चंद्रशेखर आजाद बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु चौधरी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक , कर्मचारी सहित भारी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं।
            विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को लालबाबू श्रीवास्तव, शीतल प्रसाद अग्रवाल, रामरतन दोचानिया , जय प्रकाश अग्रहरि आदि ने संबोधित किया।प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों के प्रति के केनरा बैंक के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता बी0 एन0 सिंह ने किया और इस कार्य मे कृष्ण कुमार पांडेय व अन्य सभी शिक्षक सहयोग करते रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728