Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नगर पंचायत गोला के वार्ड दो में चल रहे देशी मदिरा के दुकान को अन्यत्र हटाने का उठा मांग


    अगल बगल  स्थित दर्जन मकान वालो ने पियक्कड़ों के अश्लील हरकतों से परेशान होकर एस डी एम को दिया ज्ञापन
    गोला 
    गोरखपुर । बांसगांव संदेश। 
    गोला थाना क्षेत्र में नगर पंचायत गोला के वार्ड क्रमांक दो बर्राह में स्थित देशी मदिरा की दुकान पर पियक्कड़ों द्वारा शराब पीकर दुकान के अगले बगल स्थित रिहायसी मकान के दरवाजे पर पहुच कर गाली गलौज अश्लील हरकत करने से परेशान होकर  दर्जनोंग्रामीणों ने  मंगलवार को गोला तहसील मुख्यालय पर पहुच कर  एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य को पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर रिहायसी मकानों के पास से देशी शराब की दुकान को हटवाने की मांग किया है ।
    बताते चले कि एस डी एम गोला को सौपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि गोला कोतवाली से मात्र तीन किमी दूर उत्तर गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर नगर पंचायत गोला वार्ड दो बर्राह गांव स्थित है। सड़क के दोनों किनारों पर आवासीय मकान बने हुए है और मकानों में सपरिवार बाल बच्चों के साथ लोग रहते है ।आवादी के बीच  सड़क पर  ठेकेदार द्वारा देशी शराब का  दुकान  खोला गया है। जहां पर पियक्कड़ों का जमावड़ा बराबर बना रहता है और शराब पीकर अगल बगल के घरों में  गाली गलौज कर पियक्कड़ घुस जा रहे है ।और महिलाओं से  अश्लील हरकत व बत्तमीजी कर रहे है। जिससे लोग पीड़ित परेशान व अपने को दहशतजदा महशुस कर रहे है। स्थित अत्यंत गम्भीर बन गयी है। कभी कभी शराब पीने वाले सड़क भी जाम कर देरहे है।शराबियों द्वारा शराब पीकर अगल बगल के घरों में पत्थर फेंके जा रहे है। शराब की दुकान से  महज  60मीटर उत्तर  प्राथमिक विद्यालय व आंगन वाड़ी विद्यालय स्थित है। माननीय न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए यह शराब की  दुकान खोल गया है। शराब पीकर लोग  प्रतिदिन महिलाओं लड़कियों पर  प्रतिदिन फब्तियां  कसते है और अश्लील इशारे करते है। जिससे लोगो मे ब्यवस्था के प्रति भारी असन्तोष और आक्रोश ब्याप्त है। अंत मे ज्ञापन में लिखा गया है कि इस प्रकरण को सज्ञान में लेते हुए तत्काल आवश्यक एवम प्रभावी कार्यवाही  करावे। एस डी एम गोला ने ज्ञापन लेकर आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया ।
    इस ज्ञापन को देने वालो में प्रमुख रूप से  सुशील प्रजापति  ओरी प्रजापति  मदन  देवेन्द्र सूरज  श्रवण कुमार  सुधीर कुमार शेषनाथ  मनीष सत्यराम शिवचन्द  परमानंद राहुल दिलीप कुमार रविन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728