Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गढ्ढा खोदने की मशीन के चपेट में आया ठेकेदार, गंभीर



    चौरीचौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। क्षेत्र के बरईपार गांव में जल शक्ति मिशन के तहत पाइप डालने के लिए गुरुवार को दोपहर 12 बजे मशीन से मिट्टी खुदाई के दौरान ठेकेदार ही मशीन के चपेट में आ गया। ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
        स्वच्छ पेयजल के लिए लगाए गए प्रोजेक्ट में पाइप लाइन बिछाने के लिए गढ्ढे की खुदाई हो रही थी। पाइप लाइन डालने के लिए देवरिया जिले के उसरा बाजार तीवई निवासी व ठेकेदार सावन जयसवाल (38) मिट्टी की खुदाई चटाई मशीन से करवा रहा था। खुदाई के दौरान सामने चटाई चल रही थी। वही पर भूसा भी था। ठेकेदार ने भूसा में मिट्टी जाने से रोकने के लिए भूसा को ढकवा दिया। संयोग ऐसा बना कि भूसे के ढेर से सावन जायसवाल फिसल गया और आगे मिट्टी काट रही चटाई के चपेट में आ गया। उसके पेट व पैर का कुछ हिस्सा फट गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अछैबर यादव ने एम्बुलेंस बुलाया और उसे अस्पताल भिजवा दिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728