Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शव दाह कर घर वापस लौटते समय पिकअप बिद्युत पोल से टकरा कर पलटी


    पिकअप सवार   घटना स्थल पर तीन ने दम तोड़ा मरे और आठ बुरी तरह हुए घायल
    गोला पुलिस तीनो मृतकों के शव को भेजा पी एम
    गोला   गोरखपुर । बांसगांव संदेश। 

    गोला थाना क्षेत्र में गोपालपुर से मालहनपार जाने वाले सड़क मार्ग पर बुधवार की रात समय लगभग दस बजे गोला श्मशान  घाट से शव दाह कर लोगो को लेकर  घर लौट रही  पिकअप  परसिया रावत व सरम गांव के बीच सड़क पर स्थित बिद्युत पोल में टकरा गयी जिससे पोल टूट गया और गाड़ी पलट गई।गाड़ी पलटने से तीन लोग  रामलखन विश्वनाथ व किशन घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिए और चालक सहितआठ लोग बुरी तरह घायल हो गए।पिकअप पोल से टकराने की आवाज बड़ी तेज हुई।अगल बगल के लोग दौड़ पड़े ।घटना की सूचना गोला थाने पर व एम्बुलेंस को ग्रामीणों ने दिया।पिकअप सीधा कर दबे लोगो को ग्रामीणों ने बाहर किया। घायल लोगो को तत्काल एम्बुलेंस से सी एच सी गोला इलाज के लिए भेज गया ।जहां सबकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल भेज दिया।गोला पुलिस मरे हुए तीनो के शव को कब्जे में लेकर पी एम भेजा।
    प्राप्त बिबरण के अनुसार सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पीड़रा   में एक औरत की मृत्यु  हो गयी ।जिसको परिजन व गांव के लोग पिकअप से गोला वेवरी घाट पर शव दाह करने आये थे ।घर लौटते समय गोला चौराहे पर चालक सहित सवार लोगो ने मदिरा पान किया ।और पिकअप पर सवार होकर घर के लिए चले ।परसिया रावत व सरम गाँव के बीच सड़क के किनारे स्थित बिद्युत पोल में पिकअप चालक ने जोर दार टक्कर मार दिया ।बिद्युत पोल टूटने के साथ पिकअप भी पलट गई।   ग्रामीणों ने पहुच कर पिकअप को सीधा किया तीन लोग  तत्काल घटना स्थल पर दम तोड़ दिए शेष आठ लोग बुरी तरह घायल रहे।  के कारण तीन लोग का  लड़ने   लमतिया मे पोल से पिकअप टकराने से तीन लोगों की मौत व आठ लोग घायलहो गए.। घटना की सूचना पाते हीगोला थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी  घटना स्थल पर पहुच कर शव को पी एम के लिए भेज दिया। और पिकअप को गोला पुलिस अपने कब्जे में ले लिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728