Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डबल सुपर ओवर के साथ कड़े मुकाबले में राजी ने बलुघट्टा को दी शिकस्त



    विजेता टीम को 6000 नगद ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 4000 नगद ट्राफी का पुरस्कार मिला  

    ब्रह्मपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश। विकासखंड ब्रह्मपुर के राजी जगदीशपुर के बड़ी राजी में शनिवार को रात्रिकालीन दुक्की क्रिकेट मैच का भव्य समापन हुआ । मां बीना देवी सेवा संस्थान राजी जगदीशपुर के तत्वाधान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
    प्रतियोगिता का फाइनल क्रिकेट मैच राजी जगदीशपुर (बड़ी राजी) एवम बलुघट्टा राजधानी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित 8 ओवर में राजी जगदीशपुर के खिलाड़ी 44 रन बनाकर आउट हो गए। जिसमें अर्पित जायसवाल 9 रन, मुकेश 7 रन और रवि 6 रन का योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए बलूघट्टा राजधानी की टीम भी 44 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। फिर से सुपर ओवर किया गया। जिसमे दुबारा मैच टाई हुआ। अंत में टास द्वारा राजी जगदीशपुर (बड़ी राजी ) की टीम ने बलुघट्टा की टीम को शिकस्त दिया और खिताब पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच अर्पित जायसवाल और मैन ऑफ द सिरीज़ अंगद निषाद को चुना गया । आयोजक टीम द्वारा विजेता टीम के कप्तान संदीप प्रजापति को 6000 नगद ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 4000 नगद ट्राफी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
    क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरविंद सिंह उर्फ गब्बर सिंह ग्राम प्रधान अमहिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।



    विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी संजीव सिंह,  ऋषिकेश सिंह उर्फ गोलू सिंह वरिष्ठ समाज सेवी, जिला पंचायत सदस्य सुनील गुप्ता , दूधनाथ केवट , सपा जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह सैंथवार, अरविंद गौड़ राजेंद्र निषाद, दीपक सिंह एवम प्रतिष्ठित व्यापारी नई बाजार श्री राजेश मिश्रा उर्फ खन्ना योगेंद्र मौर्य ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मंचासीन समस्त अतिथियों को अशोक जयसवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का संचालन सुशील कुमार निषाद एवं दीपक जायसवाल ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में, अभिषेक सोनू पासवान, राज, विशाल, अजीत निषाद, सोनू, मेहताब अली, मुकेश भारद्वाज, अविनाश, प्रभाकर जायसवाल एवम अन्य लोगो द्वार सहयोग किया गया। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728