Header Ads

ad728
  • Breaking News

    श्री श्री विष्णु महायज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा


    ब्रह्मपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश। झंगहा क्षेत्र के अमहिया में सोमवार को श्री श्री विष्णु महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा में 1151 कन्याओं सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष बच्चे व बूढ़े शामिल हुए। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं यज्ञ स्थल से कलश लेकर अमहिया, राजी जगदीशपुर अमहिया कोठी टोला से झंगहा चौराहा होते हुए गौरी घाट पर गंगा पूजन के बाद जल भरकर लक्ष्मीपुर झंगहा होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचीं।



     कलश यात्रा में शामिल लोगों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा गाजे बाजे हाथी घोड़ों के साथ निकाली गई। कलश यात्रा के आगे-आगे घोड़ों द्वारा करतब भी दिखाया जा रहा था। यज्ञ कर्ताओं ने बताया कि अमहिया चौराहे के निकट स्थित काली मंदिर परिसर में 15 मई से 9 दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रवचन कर्ता महामंडलेश्वर सूर्यनाथ दास त्यागी द्वारा रामकथा का रसपान तथा राधावल्लभ रास मंडली मथुरा वृंदावन द्वारा दिन में रामलीला तथा रात में रासलीला का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । 23 मई को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं 24 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728