Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्रा को छ लाख पचास हजार के वार्षिक पैकेज पर बिजनेस डेवलेपमेंट काउंसलर के पद पर



    *दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 
    की छात्रा को छ लाख पचास हजार के वार्षिक पैकेज पर बिजनेस डेवलेपमेंट काउंसलर के पद पर*


    - *ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस ड्राइव का हुआ आयोजन*

    गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक पंद्रह मई को आनलाइन मोड में छात्र छात्राओं के इंटरव्यू हुए थे,  बिजनेस डेवलेपमेंट काउंसलर के पद हेतु प्लैनेट स्पार्क प्राईवेट लिमिटेड, गुड़गांव  में। कई चरणों में चलने वाली कंपनी की चयन प्रक्रिया में लगभग तीन दिन का समय लगा।

    प्लैनेट स्पार्क कंपनी के लिए अंतिम चरण के बाद विश्वविधालय की मेधावी छात्रा सुश्री साक्षी जायसवाल का चयन किया है,  इनका चयन छ लाख पचास हजार चार सौ रुपए के वार्षिक  पैकेज पर हो गया है । 

    प्लैनेट स्पार्क की सुश्री ईशिता सिंह (वरिष्ट प्रबंधक  मानव संसाधन) द्वारा ये सुचना दी गई है। कुछ दिनो पूर्व में कई सारी कंपनियों में विश्वविद्यालय की नवोदित प्रतिभाओं ने कॉरपोरेट जगत में अपने ब्रांड दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वद्यालय की पताका फहरा दिया है।

    विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय  के कुलपति प्रो राजेश सिंह के दिशा निर्देशन में छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट दिलाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। A++ ग्रेड मिलने के बाद लगातार कई सारी ब्लू चिप कंपनियां दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट में पार्टिसिपेट कर रही हैं, विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं के चयन हेतु। 
    पिछले दिनों टेक महिन्द्रा और टीसीएस जैसी ब्लूचिप कंपनीज ने भी कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने में अपनी अभिरुचि प्रकट की है 

    पिछले कुछ दिनों में लर्निंगशाला, कोड यंग, जारो एज्युकेशन, लर्निंग रूट, इंटेलिपाट, विजन एजुकॉम, अल्ट्रा टेक सीमेंट, 
    जारो एज्युकेशन प्रायवेट लिमिटेड, टोरेंट गैस, लीवरेज एडु, पिरामिड आईटी, गीतांजलि होम एस्टेट, स्कोलर  और त्रिवेणी अलमीरा ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एमबीए बीबीए छात्र छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसमे छात्र छात्राओं ने काफी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया है, जिसके परिणाम स्वरूप छात्र छात्राओं का चयन विभिन्न प्रसिद्ध कंपनियों में लगातार हो रहा है 

    उपरोक्त प्लेसमेंट ड्राइव के सन्दर्भ में बताना है कि विश्वविद्यालय का प्रतिभा सम्पन्न छात्र छात्राओं ने कापोरेट जगत में अपनी 
    उत्साहपूर्वक शुरुआत की है।

    उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के पांच दर्जन स्टूडेंट्स से ज्यादा छात्र छात्राओं 
     ने भाग लिया था। जो एमबीए, बीबीए, बीकॉम और एमकॉम कोर्स कर रहे हैं दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में।

    गूगल मीट द्वारा कई चरणों में समूह चर्चा और प्रारंभिक इंटरव्यू के बाद फाइनल इंटरव्यू के लिए दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से, इन छात्र छात्राओं ने  क्वालीफाई किया था, शिखा मिश्रा, आयुषी सिंह, ज्योति चौहान,साक्षी जायसवाल और प्राची श्रीवास्तव इत्यादि ने। जिसमे से प्लैनेट स्पार्क प्राईवेट लिमिटेड ने सुश्री साक्षी जायसवाल  का फाइनल इंटरव्यू के बाद चयन किया इस पैकेज पर।

    कंपनी के मार्केटिंग हेड द्वारा रीजनल ऑफिस में  मार्केटिंग स्किल का टेस्ट लिया गया था। जिसमें काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

    व्यवसायी पिता अमरनाथ जायसवाल और गृहिणी माता सुमन जायसवाल की लाडली बेटी, सुश्री  साक्षी जायसवाल बीकॉम की परीक्षा के उपरान्त अपना कॉरपोरेट कैरियर आरंभ करने वाली हैं। 

    सुश्री साक्षी जायसवाल के चयन पर डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के विभागाध्यक्ष डॉ सत्यपाल सिंह और कोऑर्डिनेटर  डा स्वर्णिमा सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामना दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728