Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आंधी से सरकारी ट्यूबेल का ट्रांसफार्मर गिरा किसान परेशान


    गोलाबाजार गोरखपुर ।
    बांसगांव संदेश। 
    गोला क्षेत्र के ग्राम ककरही में स्थित 79 बीजी ट्यूबेल का ट्रांसफार्मर विगत माह आयीआंधी से गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया।लेकिन अब तक विद्युत बिभाग द्वारा ट्रांसफार्मर  नही लगाया गया है। जिसके  कारण ट्यूबेल बंद  पड़ा है। धान के नर्सरी डालने का समय आ गया है।किसान बेहद परेशान है।

        बताते चले कि किसानों की खेती के लिए जल प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ककरही गांव में 79 बीजी ट्यूबेल लगाया गया। जिससे किसान समय समय पर अपनी फसल के लिए नलकूप का प्रयोग कर खेती का कार्य कर सके। ट्यूबेल पर लगा ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त  होने के कारण धान की नर्सरी कैसे पड़ेगा यह प्रश्न किसानोंके सामने खड़ा पड़ा है। विद्युत उप केंद्र पर बार बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों के कान पर जु नही रेंग रहा है। सनद रहे कि विगत माह में आई आंधी पानी में डबल पोल पर रक्खे ट्रांसफार्मर से मोर टकरा गया। जिसके चलते डबल पोल से ट्रांसफार्मर गिर कर क्षति ग्रस्त हो गया। ग्रामीणो ने  एस डी ओ और जे ई से कई बार शिकायत दर्ज कराया लेकिन क्षति ट्रांसफार्मर का कोई उपचार  नही  मिला। ककरही गांव के विनय शुक्ल, देवेश शुक्ल, मिथिलेश शुक्ल, छंग्गे लाल गुप्ता, सुरेश राम त्रिपाठी आदि लोगों ने बताया कि जब भी हम लोग कहते हैं। तो कोरा आश्वासन ही मिलता है।  आज कल करते हुए मई माह बीत रहा है। खेतो में धान की नर्सरी लगानी है।  लेकिन  नलकूप बंद होने के कारण नर्सरी कैसे पड़े ।यह समस्या किसानों के सामने आ पड़ा है। ।

       इस प्रकरण पर   विद्युत उप खण्ड गोला के जेई से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ट्रांसफार्मर लग जाएगा

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728