Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ईद उल अजहा 29 को अमनो अमान व एतराम के साथ मनाए जाने की अपील


    ईद उल अजहा 29 को अमनो अमान व एतराम के साथ मनाए जाने की अपील



    गोरखपुर। इमामबाड़ा मुतवल्लिआन  कमेटी के जानिब से मोहल्ला खूनीपुर स्थित लड्डन खां  के निवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता इमामबाड़ा मुतवल्लिआन  कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद  अहमद ने किया
    संचालन महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया बैठक में कमेटी की सदस्यों ने बकरीद ईद उल अजहा  पर्व को शांति सद्भावना अमनो अमान के साथ मनाए जाने की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि ईदुल अजहा पवित्र पर्व को हम हर कीमत पर प्रेम भाई चार के साथ परंपरागत रूप से मनाए जाने का संकल्प लेते हैं अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा हजरत इब्राहिम अलैह सलाम के द्वारा की गई कुर्बानी सारी दुनिया में इस्लाम के इतिहास में ता कयामत तक चली आ रही परंपरा मानवता के लिए एक संदेश है।
    की अल्लाह के हुकुम पर अपने जान माल पर प्रिय वस्तु को कुर्बान कर देने में मुसलमान कभी पीछे नहीं हटेगा।
    यह त्यौहार दिनांक 29 जून को बकरीद के मौके पर मनाया जाएगा इस अजीबुन शान मौके पर जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन से कमेटी के जानिब से मांग करते हैं कि सभी कुर्बानि स्थलों के  आसपास समुचित साफ सफाई की व्यवस्था व टाली व पानी के टैंकर की व्यवस्था  का इंतजाम किया जाए कुर्बानी की हड्डी मालवा टालियो पर लाद कर काली प्लास्टिक से ढक कर कुर्बानी के बाद स्थलों से हटाने का कार्य किया जाए  नगर निगम की तरफ से व्यवस्था उत्तम  थी  इस व्यवस्था को और अच्छा किया जाए इसके अतिरिक्त बकरे भैंस आदि जानवर को बाहर से विभिन्न थानाक्षेत्रों से मंडी व बाजार में विक्रय के लिए ले जाने वाले मवेशियों को पुलिस प्रशासन द्वारा ना रोका जाए जैसे की सुनने में आता है की कुर्बानी के जानवरों को विभिन्न थाना क्षेत्र में रोका जाता है उसे रोक न जाए और शहर में आने दिया जाए कुर्बानी की जानवरों की तस्वीर  सोशल मीडिया पर वायरल ना किया जाए जिससे किसी के भावनाओं को ठेस न पहुंचे ।
    इमामबाड़ा मुतवल्लिआन  कमेटी कुर्बानी के त्योहारों को पैगाम मोहब्बत के रूप में मनाए जाने का संकल्प लेती है और इसको सभी से अपील करती है कि वह मोहब्बत प्रेम भाई चारगी समाज में पैदा करे
     सभी ईदगाहों व प्रमुख मस्जिदों के पास  साफ सफाई की चौकस व्यवस्था हो ।

    कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा इस्लाम अमन का संदेश देता है ये बकरीद त्यौहार अपनी कीमती चीज अल्लाह के राह में कुर्बान कर देने का त्यौहार है  आइए हम सब मिलकर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम  की याद में पारंपरिक सदियों से चली आ रही परंपरा  को प्रेम भाई चारगी के साथ  मनाएं  मौलाना तामीर अजीजी  ने कहा कि दिल खोल कर अल्लाह के राह मे कुर्बानी पेश करें 29 जून को सुबह से ही ईदुल अजहा की नमाज शुरू हो जाएगी  जो  तकरीबन 10 बजे तक चलेगी सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ख्वाजा समसुद्दीन ने कहा बकरीद के त्यौहार के मौके पर जिला पुलिस प्रशासन नगर निगम प्रशासन के साथ मिलकर प्रेम भाई चारगी के मिसाल पेश करते हुए त्योहार  मनाने की अपील करते हैं  तीन दिन तक शहर को शहर को विद्युत कटौती से मुक्त किया जाए त्योहार को देखते हुए इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन संबंधित त्यौहार के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट  को सैपा गया।
    इस मौके पर सैयद  वसीम इकबाल ख्वाजा शमसुद्दीन मोहम्मद अदील अख्तर खान मौलाना तामीर अजीजी शकील शाही हामिद अंसारी मोहम्मद वसीम मोहम्मद अनीस एडवोकेट महफूज आलम  आफताब अहमद कैश अख्तर मुमताज अंसारी अशफाक मेकरानी इसरार आलम समीमअहमद अंसारी गुलाम अली खान  तमाम लोग उपस्थित थे। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728