Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गीडा की फर्म से 3-23 लाख की जालसाजी, केस दर्ज

    गीडा की फर्म से 3.23 लाख की जालसाजी, केस दर्ज सहजनवा / गोरखपुर बांसगांव संदेश सहजनवा में एक केमिकल फर्म के प्रोपराइटर से ऑनलाइन में 3.23 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का अहसास होने पर प्रोपराइटर ने शुक्रवार को सहजनवा थाने में फर्जी कम्पनी पर जालसाजी और ठगी का केस दर्ज कराया है। सहजनवा क्षेत्र के पठखोली निवासी अरुण कुमार की सहजनवा में आरआर केमिकल नाम की फर्म है। आईजीएल गीडा में केमिकल की सप्लाई करती है। प्रोपराइटर अरुण कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि इंडिया मार्ट प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड महाराष्ट्र की एक फर्म ओंकार इंटरप्राइजेज से चूना और केमिकल के लिए इंक्वायरी की तो मटेरियल का भाव 3000 टन के हिसाब से बताया गया। इसके बाद डीलर को 100 टन का ऑर्डर दिया और ओंकार इंटरप्राइजेज के खाते में मई में पांच ट्रांजेक्शन से कुल 3.23 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया।


     जब मॉल डिस्पैच नहीं हुआ तो फर्म के विषय में जानकारी पर पता चला कि यह फर्जी फर्म है। सहजनवा पुलिस ने ठगी के शिकार अरुण कुमार की तहरीर पर महाराष्ट्र स्थित फर्जी फर्म ओंकार इंटरप्राइजेज के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728