Header Ads

ad728
  • Breaking News

    निकहत तौफीक ने नीट प्रवेश परीक्षा 563 अंक पाकर बढ़ाया मान

    निकहत तौफीक ने नीट प्रवेश परीक्षा 563 अंक पाकर बढ़ाया मान 





    गोरखपुर। मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करने हेतु प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश नीट परीक्षा वर्ष 2023 उत्तीर्ण कर गोरखपुर जिले की बसंतपुर  निवासी निकहत तौफीक ने 563/720 अंक पाकर मान बढ़ाया। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में निकहत तौफिक अपने माता-पिता बड़े भाईयों को श्रेय दिया। निकहत बचपन से ही बड़ी मेधावी रहीं। गोरखपुर की नामी स्कूल कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज से हाईस्कूल और इंटर  किया और जिला गोरखपुर टॉपर भी रहीं। निकहत् अपने भाई बहनों में सबसे छोटी हैं निकहत् के पिता मोहम्मद तौफिक जो गोरखपुर मे एक सरकारी जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य रहे और माता शकीला खानम गृहणी है। निकहत का बड़ा भाई फैजान तौफिक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से एमबीबीएस 3 वर्ष अध्यनरत है । निकहत दो बड़े भाई और 5 बहनो मे सबसे छोटी है। देश मे बेटीया बेटे से कम नहीं बेटियाँ नाम कर रहीं देश मे। आपको मालुम हो की एनईईटी सालाना राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा भारत में सरकारी और निजी संस्थानों में स्नातक चिकित्सा (एमबीबीएस), दंत (बीडीएस) और आयुष (बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, आदि) पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए योग्यता परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाता है। विदेश में प्राथमिक चिकित्सा योग्यता हासिल करने के इच्छुक लोगों के लिए देश भर से 20 लाख से अधिक छात्र नीट 2023 के लिए उपस्थित हुए थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728