Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अटेवा निकालेगा पुरानी पेंशन बहाल व एन,पी,एस, निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा

    अटेवा निकालेगा पुरानी पेंशन बहाल व एन.पी.एस. निजीकरण भारत छोड़ो रथ यात्रा । सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ,।नई पेंशन स्कीम को बंद करने वह पुरानी पेंशन स्कीम को शुरू करने और निजीकरण के विरोध में गुरुवार से बिहार के चंपारण से एनपीएस भारत छोड़ो यात्रा प्रारंभ होगी । उक्त बातें अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने सहजनवा स्थित कालेसर जीरो पॉइंट पर स्वागत समारोह के दौरान कहा । बताते चले की एन.पी.एस./ निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा चम्पारण (बिहार) 1 जून से रथयात्रा की शुरुआत की जायेगी, जहां से महात्मा गांधी ने आन्दोलन की शुरुआत की थी । यात्रा का समापन 26 जून को मुंबई में होगा । उत्तर प्रदेश में इस यात्रा का प्रवेश 5 जून को गाजीपुर से होगा, और इस सफल बनाने के लिए यहां इस यात्रा के स्वागत की जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है । अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एन.एम.ओ.पी.एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु का अटेवा ज़िला महामंत्री गोरखपुर ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सहजनवा, कालेसर जीरो पॉइंट पर जोरदार स्वागत किया गया । वहीं ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया की यूपी में यात्रा गाजीपुर, मुगलसराय, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्‍तानपुर, गौरीगंज, रायबरेली होती हुई 7 जून को लखनऊ पहुंचेगी । इसके पश्‍चात 8 जून से सीतापुर, मैगलगंज, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा, नूरपुर, बिजनौर तथा रुड़की होते हुए 10 जून को हरिद्वार में प्रवेश करते हुए आगे बढ़ जायेगी । इस रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे ।


     इस मौके पर अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र रॉय, अटेवा जिलाध्यक्ष गोरखपुर सुनील कुमार दूबे, अटेवा ज़िला उपाध्यक्ष राजकुमार, अटेवा ज़िलाध्यक्ष महाराजगंज टी पी सिंह सतीश गुप्ता रमेश सिंह कमलेश यादव रामप्रताप सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षकगण व सरकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728