Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकालने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार

    Report- Dhananjay Pandey

    चौरीचौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकालने के आरोप में अभियुक्त अविनाश को चौरीचौरा पुलिस ने खजनी पुलिस की मदद से रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त के पास से एक अदद मारूति सुजुकी डिजायर, एक अदद आधार कार्ड, एक अदद पर्स, दो अदद एटीएम कार्ड और 8600 रुपये नगदी बरामद हुआ।




       प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा सुधीर सिंह ने बताया कि चौरीचौरा थाने में शत्रुघ्नपुर के टोला बनरहवा निवासी रमेश कुमार यादव ने 18 जून को केस दर्ज कराया था। आरोप था कि भोपा बाजार से एचडीएफसी के एटीएम से वह पैसा निकालने गया था। मदद के नाम पर जालसाज ने एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तगणों द्वारा प्रयोग में लाई गई कार को पुलिस ने पहचान करने के बाद अभियुक्तगणों की पहचान कर ली। खजनी थाने की पुलिस की मदद से आरोपित एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने के आरोपित अविनाश कुमार पुत्र चन्द्रभूषण निवासी ग्राम कोठा थाना खजनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728