Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोटे के चुनाव स्थगन के विरोध में ग्रामीणों का तहसील घेराव





    देवरिया (रुद्रपुर)- तहसील क्षेत्र के एकौना ग्राम सभा के लगभग तीन सौ से अधिक ग्रामीणों ने लगातर दो बार से चुनाव के दिन ही कोटे के चुनाव स्थगन के विरोध में रुद्रपुर तहसील का घेराव कर तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही उपजिलाधिकारी के बार बार निलंबित कोटेदार के दबाव में चुनाव के दिन ही चुनाव स्थगन के अव्यवहारिक आदेश के खिलाफ धरने पर बैठ गए l
    ग्रामीणों नें ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन लगातर दो बार से कोटे के चुनाव का समय पूर्व निर्धारित करने वाबजूद पूरे ग्रामीणों के चुनाव स्थल पर इक्ट्ठा होने के बाद चुनाव से आधे घंटे पहले चुनाव स्थगन का आदेश दे देता, आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि तहसील प्रशासन ऐसा बार बार निलंबित पूर्व कोटेदार के कूट रचित दबाव में कर रहा है जिससे ग्रामीणों का अर्थिक शोषण और मानसिक उत्पीड़न हो रहा है साथ आये दिन ही ग्रामीणों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को चेताया कि अगर बिना किसी भेदभाव के जल्द से जल्द निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ तो ग्रामीण आन्दोलन को मजबूर होंगेl
    ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चुनाव सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में उप-जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा l
    ग्रामीणों में मुख्य रूप से रामलखन प्रसाद, मोतीचंद, इंतियाज, विनोद यादव, संजीव गुप्ता, संगीता भारती, सुनीता गौतम, बंसी प्रसाद, सुशीला पाण्डेय, विजय बहादुर, सुशील पाण्डेय, अवंतिका देवी, गोविंद पाण्डेय, अमरनाथ, बाबूराम, संजय, सर्वदेव, सभाशंकर, विवेक, रत्नेश, शत्रुघ्न सहित लगभग तीन सौ से अधिक ग्रामीणों मौजूद रहें l

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728