Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बीमारियों से बचाव के लिए शुद्ध जल का सेवन करें -दिलीप यादव

    बीमारियों से बचाव के लिए शुद्व जल का सेवन करें - दिलीप यादव सहजनवा गोरखपुल बांसगांव सन्देश।जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के तहत पेयजल व स्वच्छता से संबंधित एक दिवसीय जन जागरुकता कार्यशाला का आयोजन विकास खंड-पिपरौली के सभागार में शुक्रवार को किया गया | गांवों में पेयजल स्रोतों की जांच के लिए प्यारे लाइफ सोसाइटी अमरावती सेवी संस्था की टीम ब्लाक मुख्यालय से ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव व सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरविन्द सिंह ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए जनता शुद्ध जल का सेवन करें | दूषित जल का सेवन कदापि न करें | दूषित जल से तमाम बीमारियां फैल रही है इसके लिए जागरूक रहकर बचाव करना जरूरी है | कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर दीनानाथ गुप्ता व राकेश यादव द्वारा जल ही जीवन है इसका विस्तृत जानकारी दिया गया । शासन द्वारा नामित संस्था 9 टीम पहले दिन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत-अमटौरा ,खानिमपुर, नगवां,मल्हीपुर, पिपरौली, तेनुअन,बनौडा, अडिलापार, कैली,जैतपुर, देईपार ,बसुधा, वासपार,तेनुआ, बेलवाडाडी,जं रानी सोहास कुँ०,जं दीर्घ न सिंह, डेफरा, ककराखोर, जं अखलाश कुँ एकला,भिलोरा खुर्द, हरैया, बहरामपुर मे टीम पहुंचकर पानी की गुणवत्ता की जांच किया तथा शुद्ध पेयजल पीने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा |


     इस दौरान संस्था के डीपीसी सक्षम प्रताप सिंह यादव, एडीपीसी श्री नीरज जयसवाल, मनीष जयसवाल ,नरेन्द्र तिवारी ,अजय यादव,रामप्रीत,लाल बहादुर,राजेश, सचिव आंगनबाड़ी सुपरवाइजर आदि मौजूद रहें |

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728