Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बढ़ती गर्मी में पशुओं की उचित देखभाल जरूरी, टीकाकरण जरूर कराएं- डॉक्टर आरके यादव

    बढ़ती गर्मी में पशुओं की उचित देखभाल जरूरी, टीकाकरण जरूर कराएं- डाक्टर आर के यादव सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।तापमान काफी बढ़ता जा रहा है. जिसमें आमजन के साथ-साथ पशु पर भी गर्मी का काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है. गर्मी के प्रभाव के कारण पशु दबाव की स्थिति में आ जाते हैं. इस दबाव की स्थिति में पशुओं की पाचन प्रणाली और दुग्ध उत्पादन क्षमता पर उल्टा प्रभाव पड़ता है। उपरोक्त बातें पिपरौली पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक डाक्टर आर के यादव ने कही।वह पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं को लंफी बीमारी और गलाघोटू के निःशुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। लम्फी बीमारी और गलाघोटू का टीका 8 महीने से उपर के पशुओं को तथा 5 महीने तक के गर्भित पशुओं को लगाया जाता है।


    उन्होंने कहा कि जैसे जैसे मौसम बदलता है. वैसे वायरल बीमारियां भी पशुओं में आती हैं. हालांकि अबकी बार वायरल बीमारियां पशुओं में नहीं देखी गई हैं. अगर फिर भी किसी पशुपालक को उसका पशु कुछ लक्षण दिखाई दे तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करके उसका इलाज करवाएं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728