Header Ads

ad728
  • Breaking News

    राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे जल आपूर्ति विभाग द्वारा भटहट ब्लाक में कार्यशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन



     **रिपोर्टर/मिन्हाज सिद्दीकी* 



     *गोरखपुर ।* राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान प्योर लाइफ सोसायटी अमरावती द्वारा जनपद गोरखपुर के विकासखंड भटहट ब्लाक में कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया आईईसी गतिविधियों के माध्यम से जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत पेयजल व स्वच्छता संबंधी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशाला का आयोजन व राजस्व ग्रामों में पांच पेयजल स्रोतों की जांच व सभी ग्राम पंचायतों में वॉल राइटिंग स्लोगन के माध्यम से फंक्शनल हाउसहोल्ड टाइप कनेक्शन शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल मासिक शुल्क संग्रहण जल जनित बीमारियों से बचाव तथा नल से जल उपयोग करने हेतु ग्राम सभा के सभी वर्गों के लोगों को इस प्रकार समावेशित कर प्रेरित किया जाएगा ताकि वे सभी जल जीवन मिशन योजना के तहत दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक हो सके और जानकारी प्राप्त कर सकें हाउसहोल्ड टाइप कनेक्शन के बारे मै जागरूकता और अच्छे से पहले उसी क्रम में माननीय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री राघवेंद्र सिंह जी खंड विकास अधिकारी महोदया श्री प्रियंका कुमारी जी की अध्यक्षता में टीमों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया साथ ही में खंड विकास अधिकारी महोदय ने आयोजित किए गए कार्यशाला कार्यक्रम की प्रशंसा की और हर घर को नल से जोड़ने के लिए हाउस ऑल टाइप कनेक्शन के लिए पूरे ब्लॉक चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के दौरान डीपीएमयू डीसी श्री विपिन कुमार सिंह रिटायर्ड (SDM)बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव संस्था डीपीसी सक्षम प्रताप सिंह यादव DPMU ISA कोऑर्डिनेटर व CB&T विकासखंड के अन्य सम्मानित कर्मचारी गण व संस्था के अन्य कर्मचारी गण ग्रामीण जनमानस उपस्थित रहे साथ टीमों को ब्लॉक से ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग जमुनिया इस्लामपुर बिसवां जैनपुर पिपरी मोहिद्दीन करमहा बुजुर्ग जंगल माझी चकखान मोहम्मद आदि ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम संपन्न हुए!

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728