Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बी0आई0टी 0ने लिया गोरखपुर को हरा-भरा करने का संकल्प

    बी0आई0टी0 ने लिया गोरखपुर को हरा-भरा करने का संकल्प सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।बुद्धा इंस्टिट्यूट आफ टेक्नालाॅजी गीडा गोरखपुर द्वारा वृहद वृक्षारोपण आभियान प्रारम्भ कर गोरखपुर को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया। इस अभियान का शुभारम्भ करते हुए संस्थान के चेयरमैन डा0 आर0ए0 अग्रवाल एवं सचिव डा0 रजत अग्रवाल ने संस्थान के प्रत्येक छात्र/छात्राओं से वर्ष में अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक वृक्ष रोपित कर धरती माता का ऋण चुकता करने का संकल्प लिया। डा0 आर0ए0 अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति हमारा पोषण करती, स्वच्छ जलवायु प्रदान करती है आक्सीजन निःशुल्क प्रदान करती है बदले में हमारा भी कर्तव्य है कि वर्ष में एक वृक्ष रोपित करें, उसकी समुचित देखभाल करें ताकि वृक्ष जीवित रहें बस इतना करने मात्र से ही हम धरती व प्रकृति का ऋण पूर्ण कर सकते है। बूंद-बूंद से धड़ा भरता है और छोटे-छोटे प्रयास से बड़े लक्ष्य प्राप्त होते हैं हम सब इस श्रृखला को सृजित करें अन्य को भी इस कार्य के लिए जोडें़ तो निःसंदेह हमारा गोरखपुर शीघ्र ही हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त हो जायेगा। डा0 रजत अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति गोद में ही हम सब सृजन है और जब हम प्रकृति के विपरीत कार्य करते हैं तो प्रकृति ही हमें प्रलय प्रदान करती है। प्रकृति से हमें अनेकों उपहार वर्ष भर में प्राप्त होते है चाहे वह आक्सीजन हो, स्वच्छ जलवायु हो, फल, फूल एवं सब्जी हो तो क्या हमारा कर्तव्य नहीं बनता कि प्रकृंित को रिटर्न गिफ्ट स्वरूप अपने जन्मदिवस पर एक वृक्ष को रोपित करें। निःसंदेह यह प्रयास आने वाले दिन में एक जन आन्दोलन का स्वरूप प्रदान करेगा। प्रकृति पर स्वच्छ जलवायु के लिए करो बस एक ही उपकार। अपने प्रत्येक जन्मदिवस पर एक वृक्ष धरती माॅ को दो उपहार।। 


     वृक्षारोपण कार्यक्रम में कालेज के निदेशक प्रशासन-दीपक अग्रवाल, निदेशक एच0आर0 श्री संतोष त्रिपाठी, निदेशक फार्मेसी डाॅ0 आशीष सिंह, निदेशक बी0आई0टी0 प्रो0 अरविन्द पाण्डेय, निदेशक बी0डी0सी0 डा0 अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक डिप्लोमा ई0 अभिनव श्रीवास्तव, ई0 उज्जवल श्रीवास्तव, ई0 सच्चिदानन्द चतुर्वेदी, प्रो0 एच0एन0 सिंह सहित संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। उपयुक्त जानकारी कालेज के निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल ने दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728