Header Ads

ad728
  • Breaking News

    के0आई0पी0एम 0इंजीनियरिंग के छात्रों का पूर्वांचल में परचम

    के0आई0पी0एम0 इन्जीनियरिंग के छात्रों का पूर्वांचल में परचम! सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।केआईपीएम कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में बी0टेक0 प्रथम वर्ष के छात्रों का एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इन्जीनियरिंग की पढ़ाई में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बी0टेक0 प्रथम वर्ष के गौरव शर्मा 92.7% पाकर पूर्वाचंल मे केआईपीएम इन्जीनियरिंग का नाम रौशन किया तो वही प्रनव खटवानी 88.6 %, आयुषी पाण्डेय 87.3%, सान्वी शुक्ला 85.9%, शिवेश तिवारी 85%, उन्नति श्रीवास्तव 84.5%, प्रशांत कुमार निषाद 84.1%, रविन्द्र चौरसिया 84.1 %, गुडिया विश्वकर्मा 83.2 %, यश मौर्या 83.2 %, सतेन्द्र कुमार कुशवाहा 82.3%, निलेश राज आर्या 81.8%, अवनिश कुमार सिंह 80.9 %, युवराज सिंह 80.9 %, मनीष कुशवाहा 80.5%, रैना महमुद 80%, खुशी यादव ने 80 % पाकर के0आई0पी0एम0 इन्जीनियरिंग का नाम गोरखपुर रिजन में रौशन किया । उपरोक्त समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सभी बच्चो के लिए अनवरत चार वर्षो तक ध्यान दिया जायेगा और उनके विषय में मर्गमगीता हासिल हो सकें इसके लिए विशेष ध्यान दिया जायेगा, जो बच्चा इन्टरप्रोन्योरशिप के तरफ जाना चाह रहा है , जो इनोवेशन, इनक्यूबेशन क्षेत्र में जाना चाह रहे है उन पर विशेष ध्यान देकर उस क्षेत्र में भेजा जायेगा और जो बच्चे विभिन्न कम्पनीयों में नौकरी की तलाश कर रहे है उनको यह संस्था इस लायक तैयार करेगा उसके लिए कम्यूनिकेशन लैब सुव्यस्थित है जिससे बच्चो के स्कील पर विशेष ध्यान दिया जायेगा जिससे वे बच्चे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय कम्पनीयों में अपनी सेवा प्रदान कर सकें जैसे यहा के पूरातन छात्र-छात्राये एसेनचर, विप्रो,टीसीएम,मौनैको, जिन्दल,चेतु आदि कम्पनीयों में नौकरी पाकर इस संस्था का नाम रौशन कर रहे है साथ ही सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी । 


    निदेशक एस0के0पाठक, निदेशक एच0आर0 डॉ0 एस0पी0सिंह, अपर निदेशक डॉ0 मो0 जाहिद रेयाज खान, सह निदेशक प्रो0 पी0सी0श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य श्री आर0के0 पाण्डेय , डीन डॉ0 पुनित कुमार श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष डॉ0 हरेन्द्र चौहान, प्लेसमेन्ट अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने छात्र छात्राओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की उक्त अवसर पर अन्य फैकेल्टी मेंबर एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728