Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दावते इस्लामी इंडिया ने किया पौधरोपण

    दावते इस्लामी इंडिया ने किया पौधरोपण
     

    गोरखपुर। मंगलवार को धार्मिक व सामाजिक संगठन दावते इस्लामी इंडिया की जीएनआरएफ शाखा के स्वयंसेवकों ने पुलिस थाना परिसर, अमरुतानी बाग, सूर्यविहार, दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल सहित कई जगहों पर पौधरोपण किया। अमरूद, जामुन, गुलमोहर, बेला, अशोक, सहजन आदि के पचास से अधिक पौधे लगाए गए।

    संगठन के फरहान अत्तारी ने कहा कि असंतुलित जलवायु और बदलते पर्यावरण को देखते हुए दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ गया है। जिसे देखते हुए दावते इस्लामी इंडिया ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के उद्देश्य व वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अपने हजारों स्वयंसेवकों के माध्यम से देश भर में लाखों पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।

    शाखा जीएनआरएफ गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के माध्यम से पिछले कई वर्षों से पौधारोपण अभियान चला रही है। इस अभियान से अब तक देश भर में लाखों पौधे सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। पौधरोपण के दौरान वसीउल्लाह , मौलाना आमिर मदनी, मौलाना अंसारी मदनी, मौलाना आदिल मदनी, सलमान अत्तारी, कलीम अत्तारी, इकरार, अब्दुल कलीम अत्तारी आदि मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728