Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हरैया कानूनगो क्षेत्र के किसानों ने किया प्रदर्शन

    हरैया कानूनगो क्षेत्र के किसानों ने किया प्रदर्शन पिपरौली बांसगांव संदेश गीडा क्षेत्र के हरैंया कानूनगो क्षेत्र के किसानों ने हरैंया कानूनगो क्षेत्र में अधिग्रहण नीति से असंतुष्ट होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कमलेश सिंह और ग्राम प्रधान मल्हीपुर उमेश पांडेय ने बताया कि हरैंया कानूनगो क्षेत्र में क्षेत्र के कालेसर ,खरैला ,माल्हीपुर, उसका गांव के किसानों की जमीन है ।गीडा प्रशासन इसे अधिग्रहित कर रहा है । अतः हमारी मांग है कि किसानों की फसल अभी कच्ची है अतः किसानों को फसल पकने तक का मौका दिया जाय तथा जिन किसानों ने वहां मकान बनवा लिया है उनके मकानों के लिए अगल बगल ज़मीन छोड़ा जाए तथा जो सर्किल रेट गीडा प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही हैं वह वर्तमान समय के अनुसार जो रेट है उसके अनुसार दी जाय। आगे इन लोगों ने कहा कि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। 


    इस अवसर पर दुर्गा चरण सिंह, रामसागर, विजय चौधरी ,रामप्रताप ,राजेश तिवारी, दूधनाथ, अवधेश यादव, सुभाष सिंह, दिनेश, भोला सिंह, धीरेंद्र सिंह, रामप्रताप, रामकिशोर, जयराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस संबंध में गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया किसानों की फसल पकने तक का मौका दिया जाएगा ,बने हुए किसी भी मकान को अभी नहीं छेड़ा जा रहा है बाकी जो सर्किल रेट है वह डीएम स्तर पर तय किया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728