Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अग्रवाल ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल ने लिया गोरखपुर को स्वच्छ जलवायु युक्त करने का संकल्प

    अग्रवाल आर्थोपेडिक हास्पिटल ने लिया गोरखपुर को स्वच्छ जलवायु युक्त करने का संकल्प सजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। अग्रवाल आर्थोपेडिक हास्पिटल गोरखपुर द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान को प्रारम्भ कर गोरखपुर को स्वच्छ जलवायु प्रदान करने शहर को हरा-भरा करने एवं प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया। अभियान का शुभारम्भ अग्रवाल आर्थोपेडिक हास्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 आर0ए0 अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक डा0 रजत अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक रश्मि अग्रवाल ने किया। डा0 आर0ए0 अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति हमारा पोषण करती, स्वच्छ जलवायु प्रदान करती है आक्सीजन निःशुल्क प्रदान करती है बदले में हमारा भी कर्तव्य है कि वर्ष में एक वृक्ष रोपित करें, उसकी समुचित देखभाल करें ताकि वृक्ष जीवित रहें बस इतना करने मात्र से ही हम धरती व प्रकृति का ऋण पूर्ण कर सकते है। बूंद-बूंद से धड़ा भरता है और छोटे-छोटे प्रयास से बड़े लक्ष्य प्राप्त होते हैं हम सब इस श्रृखला को सृजित करें अन्य को भी इस कार्य के लिए जोडें़ तो निःसंदेह हमारा गोरखपुर शीघ्र ही हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त हो जायेगा। डा0 रजत अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति गोद में ही हम सब सृजन है और जब हम प्रकृति के विपरीत कार्य करते हैं तो प्रकृति ही हमें प्रलय प्रदान करती है। प्रकृति से हमें अनेकों उपहार वर्ष भर में प्राप्त होते है चाहे वह आक्सीजन हो, स्वच्छ जलवायु हो, फल, फूल एवं सब्जी हो तो क्या हमारा कर्तव्य नहीं बनता कि प्रकृंित को रिटर्न गिफ्ट स्वरूप अपने जन्मदिवस पर एक वृक्ष को रोपित करें। निःसंदेह यह प्रयास आने वाले दिन में एक जन आन्दोलन का स्वरूप प्रदान करेगा। 


     कार्यकारी निदेशक रश्मि अग्रवाल ने कहा कि एक वृक्ष एक सन्तान के समान होता है जैसे हम यह विश्वास करते है कि हमारी सन्तान बुढ़ापे में हमारा सहारा बनेगी ठीक उसी तरह से एक वृक्ष भी आपके भविष्य का सहारा बनता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अग्रवाल आर्थोपेडिक हास्पिटल के समस्त डाक्टर, मेडिकल कर्मी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728