Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आठवीं पास महिला ग्राम प्रधान ने बदली गांव की तस्वीर

    आठवीं पास महिला ग्राम प्रधान ने बदली गांव की तस्वीर। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। सरकार गांव के विकास के लिए खूब पैसा दे रही है गांव में काम भी बहुत है बस उन्हें कराने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए पंचायत में विकास की कहानी कैसे लिखी जा रही है? इसे देखना है तो जनपद गोरखपुर की पिपरौली ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेनुअन जरूर आइए। आज के तेनुअन के गुजरे कल की तस्वीर बहुत अलग है विकास की दौड़ में शहरों व नगरों से प्रतिद्वंद्विता कर रहा यह पंचायत उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों, पंचायतों के लिए उदाहरण है जो बदलाव चाहते हैं। जब भी महिला प्रधान का नाम आता है तो ज्यादातर लोगों के दिलों दिमाग में यहीं आता है कि उनका काम वो नहीं प्रधान प्रतिनिधि करते होंगे लेकिन तेनुअन ग्राम पंचायत की महिला प्रधान जिनको शिक्षा मात्र आठवीं पास है मधुबाला पांडेय अपने दम पर “स्वच्छ भारत अभियान” व पंचायत के विकास कार्यों को अपने अथक प्रयासों से एक नई दिशा दे रही है। “मैं पहली बार ग्राम प्रधान चुनी गई हूं,और मेरा यही प्रयास रहता है कि हमारी ग्राम पंचायत तेनुअन साफ और स्वच्छ रहें। इसके लिए मैंने जगह-जगह पर कूड़ादान रखवाए है और नालियों को समय-समय पर साफ कराते रहते है। इसके साथ सभी गाँव में शौचालय की व्यवस्था की है। तेनुअन ग्राम पंचायत में 3 गांव है जिनमें करीब 5000 हजार से ज्यादा आबादी है। महिला प्रधान मधुबाला अपने सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताती हैं, “अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी है।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के कोल्हुई टोले में हर वर्ष गांव में आमी नदी से बाढ़ का खतरा रहता था।बंधा था लेकिन पचास वर्षों से मरम्मत नही होने से औचित्यहीन हो गया था।सत्रह सौ मीटर बंधे में से आठ सौ मीटर बंधा नए सिरे से बांधा जा रहा है।ग्राम पंचायत ने स्थित विद्यालय किसी नर्सरी विद्यालय को मात दे रहा है।सौर ऊर्जा से गांव बिना बिजली के भी रात ने उजियार रहता है।अब गालियां कच्ची नही हैं।सभी में इंटरलॉकिंग लग गया है।पंचायत भवन में वह सभी सुविधाएं मौजूद हैं,जिनकी जरूरत ग्रामीणों को है।400 जाब कार्ड धारकों ने से 300 मनरेगा में मजदूरी कर रहे हैं।अमृत सरोवर पर सुबह शाम ग्रामीण टहलने के लिए आते हैं। 



    जल्द ही गांव में स्वच्छ जल के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू हो जायेगा,इसकी स्वीकृत मिल गई है।महिला समूह की बैंक सखी,बिजली सखी द्वारा गांव की महिलाओ जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि कोई काम कठिन नही होता बस इच्छाशक्ति की जरूरत होती है।उन्होंने बताया कि पति मनीष पाण्डेय के सहयोग से विकास कार्यों को कराने में कोई परेशानी नहीं आती है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728