Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ल की अध्यक्षता में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिखर का आयोजन

    आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल की अध्यक्षता में दो दिवसीय अंतरास्ट्रीय शिखर का आयोजन प्रदेश की राजधानी में होगा। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल की अध्यक्षता में दो दिवसीय अंतरष्ट्रीय शिखर का आयोजन प्रदेश की राजधानी में २८ एवं २९ जुलाई को होगा। इस शिखर सम्मलेन में देश विदेश से एथेनॉल और लिकर इंडस्ट्री के दिग्गजों के आने की स्वीकृति आ चुकी है। इस शिखर सम्मलेन में मुख्य तौर पर संयक्त राज्य अमेरिका ,जापान , ब्रिटेन ,ब्राजील ,फ़्रांस इत्यादि देशो के शामिल होने की सहमति प्राप्त हुई है। उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएसशन के अध्यक्ष एस के शुक्ल द्वारा प्रदेश में हुए बदलावों के बारे में विस्तार से वर्णित किया जाएगा और नई आबकारी नीतियों से आसवनियो के उदय से लेकर उनके शिखर तक के बारे में तकनिकी और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया जाएगा। इसके साथ ही २०१७ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश कैसे नए मनको को स्थापित कर रहा है और यहाँ की बदली कानून व्यवस्थाओं से उद्यमियों ने दिल खोलकर निवेश किया और आज उत्तर प्रदेश निवेश का हब बन गया है। यूपीडिये के उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों को प्रदेश की नई पालिसी के बारे में बताया जाएगा। जनरल सेक्रटरी रजनीश अग्रवाल द्वारा प्रदेश के बढे हुए राजस्व पर प्रकाश डाला जाएगा। उपरोक्त जानकरी वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया और कहा की एस के शुक्ल द्वारा सदैव देश और प्रदेश के विकास हेतु तत्पर रहते है और विदेशो में जाकर वहां की तकनीकियों को यूपीडिये के माधयम से देश की आसवनियो को उनके विकास हेतु साझा करते है।



     एस के शुक्ल कहते है की प्रदेश में बने कानून वयवस्था से सभी उद्यमी बिना डरे अपना व्यवसाय कर रहे है । डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने इस शिखर सम्मेलन में सभी मीडिया बंधुओ को सादर आमन्त्रित किया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728