Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा।बारह दिन बाद भी चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ

    बारह दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ,चोरी का मुकदमा                                            गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश।गगहा थाना क्षेत्र के मठिया निवासी जयसिंह यादव के दरवाजे से चोरी हुई बाईक का मुकदमा बारह दिन बाद भी नहीं दर्ज हो सका है।         गगहा क्षेत्र के मठिया निवासी जयसिंह पुत्र धर्मदेव गोला कौड़ीराम मार्ग पर तीयर में नया घर बनवाकर रहते हैं जो बासगांव थाना में पड़ता है। जयसिंह के नवनिर्मित मकान के बरामदे में खड़ी बाईक 18 जुलाई की रात गायब हो गई।पीड़ित बाईक चोरी होने की सूचना  गगहा पुलिस को दी गगहा पुलिस वारदात अन्य थाने का बता पीड़ित को वापस लौटा दिया। बाद में वह कौड़ीराम चौकी इंचार्ज को बाईक चोरी होने की तहरीर दी। लेकिन पुलिस घटना स्थल गगहा बताते हुए  वहां भी तहरीर लेने से इंकार कर दिया। बाद में पीड़ित आनलाईन शिकायत दर्ज कराई। कोई कार्रवाई न होने पर पीडित सीओ बासगांव से मिलकर घटना की जानकारी दी। सीओ प्रसाली गंगवार ने पीड़ित को सहयोग का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को फिर पीड़ित ने बासगांव पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस बाबत  शिकायत जांचकर्ता उपनिरीक्षक अजीत चतुर्वेदी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। लेकिन पीड़ित को   थाने से मिली पीली पर्ची                 और    पीडित जयसिंह यादव का कहना है कि  बाईक नंबर के आधार पर सिकरीगंज पुलिस का फोन आया था। कि बाईक  बाईक बरामद की गई है। एफआईआर की काफी लेकर आईए बाईक ले जाईये। लेकिन बासगांव पुलिस पीली पर्ची देकर लौटा दिया है। पीड़ित एफ आई आर की कापी के लिए इधर उधर भटक रहा है पीड़ित का कहना है कि बाइक बरामद होने के बाद भी पुलिस की लापरवाही से नहीं मिल पा रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728