Header Ads

ad728
  • Breaking News

    स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर का हुआ शुभारंभ



    *स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर का हुआ शुभारंभ
        गोरखपुर ।जवाहर नवोदय विद्यालय जंगल अगही पीपीगंज गोरखपुर में  गाइड संवर्ग का पंचदिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर मुख्य अतिथि नवोदय के प्राचार्य सुरेश चन्द्र ने स्काउट ध्वज फहराकर शुभारंभ किया ।
        इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में सेवा और अनुशासन से किसी  कार्य को करना संम्भव है उसमें भी राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर एक अचछे नागरिक के रूप में समाज को नई दिशा दी जा सकती है ।
        जांच शिविर के लीडर आफ दी कोर्स किरन देवी, कोर्स स्टाफ अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट  शाइस्ता इस्लाम की देखरेख में शिविर का संचालन किया जा रहा है शिविर में कुल सात जनपदों  आजमगढ, देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, बलिया के बच्चे प्रति भाग कर रहे है 
            इस अवसर पर उप प्राचार्य रवि भूषण पांडे, गाइड इंचार्ज अनीता सिंह, एम के सिंह, फखरे आलम, चन्द्रमा चौरसिया, आकाश तिवारी, नीरा शाही, पूनम सिंह, निर्मला टी, वैभव यादव, एलबी प्रसाद, उदय नाथ यादव, श्री प्रकाश ठाकुर, मणि भूषण प्रसाद श्रीवास्तव, आदि स्टाफ की उपस्थिति रही ।

         

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728