Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मनरेगा पार्क के बाद अब गंगटही में बनेगा नंदन ग्राम वन

    मनरेगा पार्क के बाद अब गंगटही में बनेगा नंदन ग्राम वन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।ग्राम नन्दन वन सूबे की सरकार की एक अनूठी योजना है ।इसमें ग्राम सभा में उपेक्षित पड़ी जमीन का सदुपयोग करने के लिए उसमें फलदार इमारती लकड़ियों और औषधियों के पेड़ लगाए जाएंगे। इससे ग्रामसभा की आय भी बढ़ेगी और ग्राम सभा के विकास में मदद मिलेगा। इसी क्रम में सहजनवा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगटही का चयन नंदन ग्राम वन के लिए चयन किया गया है, इससे पहले ग्राम पंचायत में मनरेगा पार्क बनाया जा चुका है। योजना को मूर्त रूप देने के लिए नंदन वन पर मनरेगा से ₹पाँच लाख खर्च किए जाएंगे ।प्रधान प्रतिनिधि विजय पांडे का कहना है कि नंदन वन बन जाने से गांव का नजारा बदल जाएगा ।


    गांव में पहले ही अमृत सरोवर मनरेगा से बन चुके हैं ।लगभग 4 एकड़ में ग्राम समाज की खाली पड़ी भूमि पर मनरेगा से नंदन ग्राम वन विकसित किया जाएगा। इसमें जरूरी पौधे लगाए जाएंगे और उसकी देखभाल की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728