Header Ads

ad728
  • Breaking News

    या हुसैन की सदाओं के बीच सुपुर्द ए खाक हुई ताजिया

    या हुसैन की सदाओं के बीच सुपुर्द ए खाक हुई ताजिया। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।क्षेत्र में दसवीं मुहर्रम को ताजिया का जुलूस निकाला गया। नवासए रसूल हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत को याद किया गया।जुलूस में लोग 'या हुसैन' के नारे लगा रहे थे।इस दौरान युवाओं ने तरह तरह के करतब दिखाए। क्षेत्र के पिपरौली बाजार,गौसपुर, नेवास,कोलीया, नन्दापार, खरैला,बेलवा,छपिया आदि जगहों पर ताजियादारो ने ताजिया रखा था,जिन्हे दिन ढलने के बाद कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया।इस दौरान गीडा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रही।जुलूस में ग्राम प्रधान अब्दुल खालिक,बरकल्लाह, अख़्तर हुसैन,इब्राहिम, अब्दुल अजीज,मुहम्मद सईद,समीर खान,इकरार अंसारी,कमरे आलम,मुहम्मद सेराज सहित बड़ी तादाद में अकीदतमंद मौजूद थे। इनसेट। हजरत इमाम हुसैन की शहादत से जुड़ा है मुहर्रम। हाफी शाह मुहम्मद वारसी पिपरौली। कर्बला की जंग बादशाह यजीद की सेना और हजरत इमाम हुसैन के बीच लड़ी गई थी। इमाम हुसैन ने इस्लाम की रक्षा के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ सर्वोच्च कुर्बानी दी थी। 


    उनकी शहादत मुहर्रम के 10वें दिन हुई थी। इस दिन को आशूरा कहा जाता है। उन शहीदों की याद में हर साल ताजिए बनाए जाते हैं और जुलूस निकाले जाते हैं। ये ताजिए उन शहीदों के प्रतीक होते हैं। मातम मनाने के बाद उन ताजिए को कर्बला में दफनाया जाता है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728