Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला के नेतृत्व में 10 अगस्त को दिव्यांग जनों हेतु मुरारी इंटर कॉलेज में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

    आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में 10 अगस्त को दिव्यांग जनों हेतु मुरारी इंटर कॉलेज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व के दस अगस्त को दिव्यांगजनों हेतु मुरारी इंटरमीडिएट कालेज सहजनवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड गीडा के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन एवं समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास,पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सी आर सी गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता मंत्रालय के अंतर्गत एक दिवसीय आकलन प्रमाणीकरण एवं यू. डी. आई. डी कार्ड पंजीकरण ,मेडिकल बीमा हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है । इस शिविर में दिव्यांगजनो को चिकित्सीय जांच के उपरांत कृतिम अंगो की उपलब्धता उनके आवश्यकतानुसार कराया जाएगा।वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की यह शिविर डॉ नीरज मधुकर की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सहजनवा, पिपरौली, घघसरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र के लिए आयोजित किया जा रहा है। इन ब्लाक के सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है की जो भी दिव्यांगजन हो उनके क्षेत्र में उन्हे इस स्वाथ्य शिविर में भेजने की कृपा करे। आईजीएल कंपनी अपने बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास हेतु सदैव तत्पर हैं और समाज के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है।


     डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम २०१६में दिया गए सभी २१ प्रकार की बीमारियों का परिक्षण इस शिविर में किया जाएगा और अपील किया को अधिक से अधिक लोगो को इस शिविर का लाभ दिलाए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728