Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एसडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 34 ब्लॉक कर्मी के एक दिन का वेतन रोका


    रुद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश
    देवरिया में CDO ने सभी विकास खंडों में कर्मचारियों की लापरवाही रोकने के लिए उपस्थिति पंजिका की जांच की। सीडीओ रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को 10:47 बजे सभी विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। जिसमें विकास खण्डवार 34 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों का आज का वेतन- मानदेय रोक दिया है। सीडीओ ने संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 5 दिनों के भीतर प्रस्तुत करें।सीडीओ की जांच में ब्लाक भाटपाररानी से टीए व्यास नाथ राय,ब्लाक भटनी से टीए वृजेश सिंह और कमलेश भारती, ब्लाक सलेमपुर से वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्र कुमार गौतम,मनोज यादव,बीटी अभय करण यादव,टीए श्रुतिदेव तिवारी, सुधाकर पाण्डेय,अरूण शर्मा, अरूण कुमार तिवारी, अमरजीत, ब्लाक बनकटा से टीए शैलेश शर्मा, आनन्द प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ सहायक चन्द्र प्रकाश सिंह, ब्लाक भलुअनी से टीए रामचन्द्र यादव, ब्लाक पथरदेवा से टीए शिवाकान्त मणि त्रिपाठी, ब्लाक रामपुर कारखाना से एपीओ निमित सिंह, टीए सुनील नाथ तिवारी, सिद्धेश्वर प्रसाद गुप्ता, बीएमएम दीपमाला, राम नारायण कंप्यूटर आपरेटर(एनआरएलएम) अभिषेक कुमार उपाध्याय, बीटीए प्रेम प्रकाश तिवारी, ब्लाक भागलपुर से बीएमएम विकास कुमार मिश्र,एपीओ देवेन्द्र प्रताप सिंह, टीए संतोष पाण्डेय,धीरेन्द्र सागर, ब्लाक देसही देवरिया से लेखाकार रघुनाथ यादव, ब्लाक बरहज से टीए सुरेश चन्द्र शर्मा, एडीओ(एजी) देवेन्द्र आनन्द सिंह, ब्लाक रुद्रपुर से टीए दीपचन्द्र गुप्ता, शिवदत्त यादव, सुरेन्द्र प्रसाद, सतीश सिंह अनुपस्थित पाए गए।सीडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि बार-बार उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान इतने अधिक संख्या में ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों का अनुपस्थित पाया जाना यह स्पष्ट करता है कि खण्ड विकास अधिकारियों का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। इस संबंध में संबंधित खण्ड विकास अधिकारीगण भी अपना भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें और इसके पूर्व के निरीक्षणों में उपरोक्त अनुपस्थित कर्मचारियों में से कौन-कौन से अधिकारी- कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे और उनके विरूद्ध आपके द्वारा क्या कार्यवाही की गई है,अपने स्पष्टीकरण में उल्लेख करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728