Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बांसगांव के लाल ने चन्द्रयान 3 के प्रक्षेपण में निर्वहन की अहम भूमिका,हर्ष।

    बांसगांव के लाल ने चन्द्रयान 3 के प्रक्षेपण में निर्वहन की अहम भूमिका,हर्ष।

    बांसगांव।बांसगांव सन्देश।बांसगांव तुलसिहवा पोखरा के निवासी संजय कुमार सिह(जेसीओ) के युवा बैज्ञानिक पुत्र अभिषेक कुमार सिह ने चन्द्रयान 3 के उन बैज्ञानिक टीम में शामिल रहे जो भारत का नाम बिश्व में रोशन कर दिखाया।
    बांसगांव निवासी अभिषेक कुमार की प्राथमिक शिक्षा ग्लोरियस चिल्ड्रन एकेडमी बांसगांव तथा इंदर की पढ़ाई आर्मी एकेडमी कूड़ाघाट गोरखपुर से करने के बाद पहले प्रयास में इनका चयन आई आई टी कानपुर में हो गया, जहा से बी टेक की डिग्री लेने के बाद आई आई टी बनारस से यम टेक करने के उपरांत ही इनका चयन इसरो में बैज्ञानिक के रूप में हो गया। जहाँ पर पूरी लगन एवं मेहनत से कार्य करते हुए चन्द्रयान 3 के   रॉकेट समुच्च्यन एवं प्रक्षेपण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। 



    उनके इस सफलता पर माता अंजिला देवी, चाचा स्थानीय बार के मंत्री रणंजय सिह,ग्लोरियस चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक अजय सिह,नगर पंचायत की चेयरमैन प्रीति सिह,प्रतिनिधि बिजय कुमार उर्फ बबलू सिह,बार के मंत्री पवन पांडेय,श्री निवास भारती, अजय राय,जितेंद्र शुक्ला आदि लोगो ने हर्ष ब्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में लोगो ने खुशी का इजहार किया।



    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728