Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पिता के पद चिन्ह पर चलकर क्षेत्र का करूंगा विकास

    पिता के पद चिन्ह पर चल कर क्षेत्र का करूंगा विकास -यशपाल सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश -संस्कारयुक्त शिक्षा से छात्र के जीवन के लिए प्रकाश पुंज है।जो चारो तरफ आलोकित करता है।।समाज और देश को आगे बढ़ाने की उसमे जज्बा होता। उपरोक्त बाते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा डीडीयू विश्वविद्यालय के भूगोल के पूर्व विभागाध्यक्ष जगत नारायण पाण्डेय ने पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री स्व शारदा प्रसाद रावत के जयंती के अवसर पर रेशमा रावत इंटर कालेज में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कही है।उन्होंने कहा कि रावत जी ने पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा के लिए जो दीप जलाया है। उसकी लौ और तेज होना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक तथा पूर्व विधायक यशपाल रावत ने कहा पिता जी के पद चिन्हों पर चलते हुए संस्थान को वट वृक्ष की तरह इसको बढ़ाना है।यही कारण है कि पूरे तहसील में छात्रों की संख्या दूसरे नंबर पर।बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानाकार्य को शील्ड प्रदान किया,दो अध्यापकों प्रमोद तथा सतीश को 5 सौ रुपया प्रतिमाह अतिरिक्त देने की घोषणा की। छात्रों तथा अध्यापकों में उत्साह बढ़ाने केलिए एक तरफ इंटर में 87 प्रतिशत अंक लाने वाले विष्णु को लैपटाप दिया।दूसरे नंबर सचिन को टेबलेट दिया।इसी प्रकार हाई स्कूल की अन्नू कुमारी को प्रोत्साहन हेतु नकद पुरस्कार दिया। इसी प्रकार चौधरी चरण सिंह ग्रुप के कैप्टन डा चंद्रशेखर सिंह प्रशस्ति पत्र तथा 10 हजार रु दिया।इसके अलावा तमाम लोगो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 


    इसके अलावा शारदा प्रसाद रावत इंटर कालेज सिधौली में केक काट कर शारदा प्रसाद रावत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पूर्व प्रधानाचार्य तथा पूर्व अध्यापक भी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से शुरू हुआ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728