Header Ads

ad728
  • Breaking News

    देश के सच्चे सपूतों को नमन- प्रधानमंत्री

    देश के सच्चे सपूतो को नमन प्रधानमंत्री घघसरा बाजार । बांसगांव सन्देश । मन की बात में रविवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि मेजर ध्यानचंद देश के सच्चे सपूत थे। जिन्होंने जर्मनी के भारी प्रलोभन ठुकरा कर केवल अपनी भारत माता कि तरफ से खेलने को कहा । वह अपनी हाकी टीम के साथ जर्मनी को हरा कर देश नाम दुनिया में ऊंचा किये थे । प्रधानमंत्री ने खेल से लेकर देश के मेधावी छात्रों व वैज्ञानिकों की मेधा शक्ति को सलाम किया और कहा कि आज चंद्रयान थ्री की सफलता ने देश का सिर दुनिया में ऊंचा किया है। देश और देश के सपूत वैज्ञानिकों को दुनिया भर से बधाईयां आ रही हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे की अध्यक्षता में आज भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री के मन की बात सुन रहे थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि- कामयाबी मिलने पर जो लोग अपने देश की सेवा में जीते है । हमेशा मान बढ़ाने की बात सोचते हैं । वह सच्चे अर्थों में मर कर भी अमर हो जाते हैं। देश उन्हें सदा याद रखता है।


     उक्त अवसर नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा, बिनोद कुमार पांडेय, रामजनक मौर्य, हरिकेश मौर्य,सोनू दुबे, सूर्य प्रकाश, संतोष पांडेय,राजू जयसवाल, श्रवण कुमार मद्धेशिया, राधेश्याम कसौधन, संतलाल,शिवा शंकर पाण्डेय ऊर्फ मोनू पाण्डेय, शिवम् सिंह,डा. नरेंद्र यादव,राजवंत, विकास सिंह समेत कई लोग मौजूद।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728