Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एन जी पब्लिक स्कूल मैं मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

    एनजी पब्लिक स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार सहजनवा/गोरखपुर बांसगांव संदेश सहजनवा तहसील अन्तर्गत ग्राम कररिया के एनजी पब्लिक स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहनों का त्यौहार होता है। आपको बताते चलें कि आज एनजी पब्लिक स्कूल में भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया है वहीं बहनों ने भाईयो के कलाई पर प्यार का डोर बांधा है। अपने रक्षा के लिए बहनों ने रक्षासूत्र बांधा और भाईयो के उज्ज्वल भविष्य का कामना भी किया। वही प्रबन्धक प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि राखी का यह पर्व हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं। साथ ही भगवान से उनके दीर्घायु और सुखी जीवन की कामना करती हैं। वहीं भाई प्रेम रूपी इस धागे को बंधवा कर जीवन भर बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं। वही प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी जी ने बताया और उन्होंने एक श्लोक भी बताया की यह पर्व भाई -बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है. भारतीय परम्पराओं का यह एक ऎसा पर्व है, जो केवल भाई बहन के स्नेह के साथ साथ हर सामाजिक संबन्ध को मजबूत करता है. इस लिये यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोडने के साथ साथ सांस्कृतिक, सामाजिक महत्व भी रखता है. 'येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबल। तेन त्वामभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल' 


    उक्त अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक प्रभात श्रीवास्तव संरक्षक आशीष श्रीवास्तव प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी,उत्सव श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव, तन्नू श्रीवास्तव, नीलम यादव सुप्रिया, पूजा पाण्डे,रोहन वर्मा, आलोक मोर्या,सहित अभिभावक गण तथा बच्चे मौजूद रहे. ....

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728