Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पुलिस एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के सहयोग से गायब युवक की हुई पहचान

    पुलिस एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के सहयोग से गायब युवक की हुई पहचान घघसरा बाजार । बांसगांव सन्देश। घघसरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे की पहल आखिकार रंग लाई । दो माह पहले नगर पंचायत के मोहल्ला सोनवरसा निवासी गायब युवक अशोक सहानी का पता नेपाल के मानव सेवा आश्रम वीरगंज जिला परसा में चला गया। पुलिस की सक्रियता से सोमवार सायं चार बजे उसकी पहचान की गई। अध्यक्ष द्वारा जब घर के लाल का पता गांव पहुंचकर सुनाया गया,तो ग्रामीणों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिवार जनों का कहना था कि- अशोक मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। एक दिन आला सुबह टहलने के बहाने घर से निकला पर शाम तक घर नहीं लौटा। उसके अचानक गायब होने से घर में कोहराम मच गया। ग्रामवासियों के साथ आस-पड़ोस नाते-रिश्तेदार सभी जगहों पर उसकी तलाश की गई, परंतु कहीं पता नहीं चल सका। सहजनवा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, परंतु वहां से जब फौरी तौर पर कोई फ़िर फायदा नहीं मिला, तो स्वजन लोग अपने भाग्य को कोसने पर मजबूर हो गए। घघसरा चौकी प्रभारी अवधेश पाण्डेय ने पता मिलते ही तत्परता दिखाते हुए अपने कुछ सिपाहियों को उसे घर वापस लाने के लिए भेज दिया। 


     नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे एवं चौकी प्रभारी घघसरा अवधेश पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि- नेपाल में युवक का पता चल गया है। पुलिस टीम लगातार संपर्क में है। एक टीम उसे घर वापस लाने के लिए रवाना हो गई है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728