Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चिलुआताल पुलिस के दबाव में चोरी, धोखाधडीं, के दर्जनों भर मुकदमों में वांक्षित अभियुक्त प्रभुनाथ मौर्या ने किया आत्मसमर्पण

    चिलुआताल पुलिस के दबाव में चोरी, धोखाधडीं, के दर्जनों भर मुकदमों में वांक्षित अभियुक्त प्रभुनाथ मौर्या ने किया आत्मसमर्पण


    गोरखपुर ।
    मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों पर नकेल कसने का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है और एसपी नार्थ के नेतृत्व में चल रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष चिलुआताल संजय मिश्रा ने अपराधियों पर तेजी से अंकुश लगा रहे। चोरी, धोखाधड़ी, कूटरचना, फर्जी जमीन बेचना के कार्य करने वाले विस्तारनगर बरगदवा निवासी प्रभुनाथ मौर्या पुत्र पारसनाथ मौर्या जिसके विरुद्ध कई थाने में दर्जनों मुकदमे है चिलुआताल थाने के मुकदमें में एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही चल रही थी महीनों से ठिकाना बदल रहा था, थानाध्यक्ष चिलुआताल संजय मिश्रा ने गिरफ्तारी हेतु कई टीम बना छापेमारी शुरू की तो अपने गांव भीउरा खाडग्राम से बच निकला पुलिस के दबाव में आत्मसंपर्ण किया। प्रभुनाथ मौर्या के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में चोरी, धोखाधड़ी से जमीन देकर लोगों के रुपए हड़पने , गरीबों की जबरजस्ती जमीन कब्जा करने, धमकाने,कूटरचना करने सहित दर्जनों भर मुकदमें दर्ज है।



    अपराधिक विवरण
    1. मु अ स. 185/2022 थाना चिलुआताल, धारा 419,420,467,468,471,406,120 बी आईपीसी

    2.मु अ स 476/2022 थाना चिलुआताल ,धारा 420,467,468,471,406,120 बी आईपीसी

    3.मु अ स 123/2018 थाना चिलुआताल ,धारा 323,504,506, आईपीसी

    4. .मु अ स 477/2022 थाना चिलुआताल ,धारा 379 420,467,468,471,406,120 बी आईपीसी

    5.मु अ स 478/2022 थाना चिलुआताल ,धारा 420,467,468,471,406,120 बी आईपीसी
    6. .मु अ स 479/2022 थाना चिलुआताल ,धारा 379, 420,467,468,471,406,120 बी आईपीसी
    सहित कई थानों में मुकदमे है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728