Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रोडवेज वर्कशॉप को राप्ती नगर किया जाए स्विफ्ट एडीजी जोन

    रोडवेज वर्कशॉप को राप्ती नगर किया जाए स्विफ्ट एडीजी जोन 




    गोरखपुर। जाम के झाम से आम जनमानस को निजात दिलाने के लिए एडीजी जोन व मंडलायुक्त ने किया मैराथन बैठक जिससे आम जनमानस को जाम से निजात दिलाया जा सके आज  बुधवार को अपर पुलिस महा निदेशक अखिल कुमार,मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार मे शहर को जाम से निजात दिलाने के लिये बैठक करते हुये आरएम रोडवेज को दिया निर्देश  दिया कि रोड़वेज बस वर्कशाप को राप्तीनगर मे शिफ्ट किया जाये साथ ही नगर आयुक्त,एडीएम सिटी,एसपी सिटी प्राईवेट बसो के स्टैन्ड के लिये जल्द से जल्द स्थान को चिन्हित करें। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि रेहड़ी एवं पटरी व्यवसाय करने वालो के लिये वेडिग जोन चिन्हित किया जाये। अपर पुलिस महा निदेशक एवं मण्डलायुक्त आरटीओ परिवहन से शहर मे आटो के संचालन की जानकारी लेते हुये निर्देश दिया कि सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद मे चलने वाले सभी आटो/ई रिक्शा पर अभियान चलाकर नम्बरिग कराया जाये। उन्होने कहा कि प्रथम चरण मे सभी आटो  एवं द्वितीय चरण मे ई रिक्शा पर नम्बरिग कराया जाये। उन्होने दूरसंचार विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया कि सड़को के किनारे अनुपयोगी टेलीफोन के खम्बांे को हटाया जाये।उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया कि सड़को के सभी लाइटो को नगर निगम को हैन्ड ओवर किया जाये।बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार मंडलायुक्त अनिल ढींगरा आईजी रेंज जे रविंद्र गौड़ जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर  नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई अपर आयुक्त अजयकांत सैनी सीडीओ संजय कुमार मीना एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह  रीजन मैनेजर रोडवेज पीके तिवारी पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्यामदेव सहित संबंधित अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728