Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नगर पंचायत अध्यक्ष की देखरेख में बहाल हुई घघसरा नगर पंचायत में विद्युत व्यवस्था

    नगर पंचायत अध्यक्ष की देखरेख में बहाल हुई घघसरा में विद्युत व्यवस्था घघसरा बाजार बांसगांव संदेश। नगर पंचायत घघसरा में लड़खड़ाती विद्युत व्यवस्था को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे की देखरेख में बुधवार को बहाल की गई । नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा विद्युत विभाग परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे । घघसरा फीडर द्वारा तकरीबन 50 गांवों की बिजली सप्लाई की जाती है । 250 केवीए बोल्ट का ट्रांसफार्मर पहले से लगा था और अधिभार को देखते हुए बुधवार को 63 केवीए का ट्रांसफार्मर और उसमें जोड़ा गया। अधिभार बढ़ने से अक्सर विद्युत तार अक्सर जल कर गिर जाते थे और क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती थी। ऐसी घटनाएं 48 घंटे में इतनी बढ़ गई कि विद्युत व्यवस्था ठप सी हो गई। उमर भरी गर्मी से परेशान लोग पानी पीकर विभाग को कोसने लगे । रात को लोगों का नींद हराम हो गया। लाइन मैंन से लेकर अधिकारियों तक लोग फोन करने लगे, नगर पंचायत अध्यक्ष के हसताक्षेप को विभाग बहुत हल्के लेने लगा, परंतु उनके कड़े रूख को देख झुका और अपनी टीम के साथ व्यवस्था बहाल करने में लग गया। 


    अध्यक्ष प्रभाकर दुबे भी कार्य संपन्न होने तक चिलचिलाती धूप में डटे रहे। उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे के अलावा उनके,सभासद, विद्युत विभाग के जेई शिवम् चौधरी, अविनाश पाण्डेय, रामानंद, यादव, वीरेंद्र,सबलू, रामजनक मौर्य, ध्रुव नारायण शुक्ला, देवी लाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुरेन्द्र वर्मा, बिनोद कुमार पांडेय, हरिकेश मौर्य, शंकर सिंह, प्रदीप सिंह,संत लाल समेत कई लोग मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728