Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मियां साहब के निर्देशक पर सिग्हा ग्राम पहुंचा प्रतिनिधिमंडल सम्मानित किए गये मानवेंद्र शाही

    *मियां साहब के निर्देशक पर सिग्हा ग्राम पहुंचा प्रतिनिधिमंडल*

    *सम्मानित किए गये मानवेंद्र शाही*

    *हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल का ऐसा कोई गांव नहीं देखा-डॉ सैय्यद वसीम इकबाल*


    *मिन्हाज सिद्दीकी*

    गोरखपुर । इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सदस्यों ने इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब के निर्देश पर विशेष तौर पर जनपद कुशीनगर के हिन्दू भाइयों द्वारा 15 लाख रुपये की लागत से बनायी गयी ताजिया के ताजियादारों को विशेष पुरस्कार के साथ सम्मानित करने एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद साहब के नेतृत्व में कुशीनगर की ग्राम सिन्हा में पहुंचे जहां पर विशाल ताजिया को देखा ताजिया के मुतवल्लि मानवेंद्र शाही ने बताया कि ताजिया 100 फीट की है और इसकी लागत में लगभग ₹1500000 का खर्च आया है और 8 महीने का समय लगा है इसको तैयार होने में। कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने मानवेंद्र शाही जी को बधाई दी कि उन्होंने वह बड़ा काम किया है जो समस्त उत्तर प्रदेश में ही नहीं समस्त देश में किसी ने नहीं किया यह हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में इसे देखा जाये | तो कोई गलत नहीं होगा। महासचिव हाजी सोहराब खान ने बताया कि इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सदस्यों ने माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट करके मानवेंद्र शाही जी को सम्मानित किया |
    कमेटी के सदस्य मिन्नत गोरखपुरी ने मानवेंद्र शाही जी को गोरखपुर में आयोजित होने वाले मुतवालियों के सम्मान समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित किया जिस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ सैय्यद वसीम इकबाल ने समस्त गांव वासियों को बधाई दी क्यों उन्होंने एक ऐसा काम किया है जिसे बहुत लंबे समय तक याद किया जाएगा । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद महासचिव हाजी सोहराब खान उपाध्यक्ष डॉ सैय्यद  वसीम इकबाल,शकील शाही,मिन्नत गोरखपुरी आदि मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728