Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चुलबुल पाण्डेय के बाद कौडीराम चौकी को मिले सिंघम



    चौकी इंचार्ज अश्विनी चौबे की फुर्ती से मनबढो़ के हौसले पस्त

    कौडीराम गोरखपुर। लगभग डेढ़ वर्ष पहले कौडीराम व्यापार मण्डल ने उस समय गोरखपुर के एसएसपी रहे विपिन टांडा से कौडीराम पुलिस चौकी के लिए सिंघम की तरह तेज तर्रार इंचार्ज की मांग की थी लेकिन उस समय पुलिस कप्तान ने कहा था कि सिंघम तो नहीं लेकिन आप लोगों के चौकी के लिए चुलबुल पाण्डेय जरूर दूंगा और कुछ ही समय बाद इत्यानंद पाण्डेय की तैनाती हुई थी, लेकिन लगभग डेढ़ वर्ष के बाद वर्तमान कप्तान गौरव ग्रोवर ने उस मांग को पूरा कर दिया है। गोरखपुर जनपद के तेज तर्रार दरोगा अश्विनी चौबे को कौडीराम पुलिस चौकी पर इंचार्ज के रुप मे भेजकर। बता दें कि अश्विनी चौबे ने कौडीराम मे पहले ही दिन अवैध आटो व टैक्सी एवं प्राईवेट बसों को चौराहे से हटाकर अपना नजरिया साफ कर दिया है कि सबको कानून का पालन करना है। सर्वोदय इण्टर कालेज के ग्राउण्ड मे छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच कर खदेड़ कर यह साबित कर दिया कि कानून का पालन सबके लिए अनिवार्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अश्विनी चौबे जहां रहते हैं वहां के अपराधी या तो अपराध छोड़ देते हैं या तो डरकर क्षेत्र छोड़कर दुसरे क्षेत्र मे चले जाते हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728