Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल के समर्थन में सेंट जेवियर्स स्कूल रहा बन्द




    गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर बंद रहा विद्यालय

    कौडीराम गोरखपुर। सेंट जेवियर्स स्कूल कौड़ीराम मंगलवार के दिन चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की दुखद घटना मे शिक्षक एवं प्रधानाचार्या की गिरफ्तारी को लेकर बन्द रहा। गोरखपुर मे स्कूल बंद का आह्वान स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर ने किया था। विद्यालय परिसर में दिवंगत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्या एवं शिक्षक को बिना जाँच किए गिरफ्तार किए जाने के लिए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी किया। स्कूल के सभी सदस्यों ने काली पट्टी लगाकर अपनी एकजुटता का भी प्रदर्शन किया।
    विद्यालय के प्रबन्धक सुजीत कुमार ने कहा कि 31 जुलाई को चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ में हुई घटना दुखद है, लेकिन शिक्षकों की गिरफ्तारी भी अनुचित रहा। प्रधानाचार्य धीरेन्द्र झा ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि समाज में नैतिक मूल्यों की हास होती जा रही है। इसको कम करने में परिवार और विद्यालय की महती भूमिका होती है। विद्यालय अपने कार्य को करते हुए इस घटना से भयभीत होने लगा है। इस पर समाज के सभी लोगों से अपील है कि इस गंभीर एवं ज्वलन्त मुद्दों पर आवश्यक कदम उठाने की कोशिश की जाए। इससे हमारा सामाजिक, शैक्षणिक एवं नैतिक मूल्यों में अभिवृद्धि होगी। विरोध प्रदर्शन में प्रणव उपाध्याय, सोहा सिद्दिकी, पी एन मिश्रा, जनार्दन सिंह, उपेन्द्र कुमार, कृपांकर मिश्रा, संध्या चंद, करुणेश दुबे, प्रिया राय, अंकित सिंह, प्रमोद कुमार, एकता पाण्डेय, अनवर हुसैन अन्सारी, आलोक कुमार, चन्दा विश्वकर्मा एवं पिंकी मौर्या आदि ने भी सहमति प्रकट की।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728