Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश।ट्रांसफार्मर लगते ही धू धू कर जल उठा

    लगते ही धू धू कर जल उठा नया ट्रांसफार्मर, अभी हो रहा था चार्ज,

    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश।- बिजली की अच्छी खबर आप को बताते चलें कि सोमवार शाम जले ट्रांसफार्मर कि जगह, मंगलवार शाम को लगा नया ट्रांसफार्मर पर, नहीं दे सका बिजली।

    विद्युत सब स्टेशन करवल मझगांवा से जुड़े वैसे तो हर फीडरो की स्थिति खराब है कब कहां ट्रांसफार्मर जल जाए और आपूर्ति ठप हो जाए निश्चित नहीं है। लेकिन गगहा फीडर के ग्राम मेहदिया में  बीते सोमवार की शाम तक़रीबन 4:00 बजे धू-धू कर जल उठा। संयोग अच्छा रहा कि इससे निकल रहे जलते ट्रांसफार्मर आयल की फव्वारा की तरह की आग की चपेट में कोई नहीं आया। बरसाती गर्मी और उमस के बीच ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं।

    वहीं मंगलवार को विद्युत विभाग ने तत्परता दिखाते हुए सायं काल तक़रीबन 4:00 बजे नया ट्रांसफार्मर तो लगवा दिया गया जिससे लोग सुनकर राहत की सांस लिए कि अब चार्ज होगा और देर रात तक बिजली मिलने लगेगी। किंतु किसी तकनीकी खामी के चलते चार्ज में लगाये जाने के तुरंत बाद ही नया ट्रांसफार्मर भी धू-धू कर जलने लगा। नया ट्रांसफार्मर लगते ही जलने से उपभोक्ता मायूस हैं।

    विद्युत अवर अभियंता अरुण गौतम ने बुधवार तक दूसरा ट्रांसफार्मर लगाए जाने और आपूर्ति बहाल किए जाने का आश्वासन दिया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728